ज्योतिषी
आज का राशिफल 16 अक्टूबर 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान
Paliwalwaniमेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन किसी अच्छे निवेश में पैसा लगने की संभावना है। भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। जीवनसाथी के खराब स्वास्थ्य के कारण आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। आज आप मित्रों के साथ एक बेहतरीन शाम गुजारने वाले हैं। आज प्रतिद्वंदी सक्रिय रहेगे और आपकी योजनाओं को जानने का प्रयास करेंगे, सावधान रहें। पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करवाएं।
भाग्यशाली अंक- 1
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज के दिन कुछ नया करने का मौका मिलेगा, इससे पीछे न हटें। अनावश्यक कार्यों पर खर्च बढ़ने की संभावना है। आर्थिक स्थिति को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। यदि किसी नए कार्य को आरंभ करना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए उत्तम है। परिवार के साथ किसी बात को लेकर बहस ना करें। मानसिक और शारीरिक सुकून पाने के लिए कुछ समय किसी आध्यात्मिक स्थल पर भी जरूर व्यतीत करें।
भाग्यशाली अंक- 8
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज के दिन किसी अनजान व्यक्ति पर उम्मीद से ज्यादा भरोसा आपको नुकसान पहुचा सकता है। ससुराल पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य की सार्थकता हेतु मन प्रयत्नशील होगा। सोचे हुए काम को पूरा करने में अधिक समय लग सकता है। यथासम्भव चिंताओं से बचें, चिंता किसी भी बात का हल नहीं है। किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।
भाग्यशाली अंक- 3
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज के दिन आवश्यक कार्यों के लिए कुछ समय के लिए घर से दूर जाना होगा। अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना आपके लिए बेहतर होगा। आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है। इस समय पैसे को लेकर किसी भी प्रकार का लेनदेन ना करें, क्योंकि वापसी सुनिश्चित नहीं है। सेहत में जिन लोगों को हाई बी.पी की समस्या है, वह अधिक क्रोध करने से बचे। पति-पत्नी में आपसी संबंध मधुर बने रहेंगे।
भाग्यशाली अंक- 9
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज के दिन किसी काम को लेकर आप मुसीबत में पड सकते हैं। यह समय आप पर भारी है लेकिन कुछ समय बाद सब सही होगा। धन के मामले में आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यूरिन संबंधी तकलीफ उत्पन्न हो सकती है। वाहन का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें। कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती हैं। किसी की सलाह पर चिड़चिड़ाहट हो सकती है, परंतु संयम रखें।
भाग्यशाली अंक- 4
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज के दिन कभी-कभी निराशाजनक तथा नकारात्मक विचार उठ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपने व्यक्तिगत कार्यों में ही व्यस्त रहें। ट्रैफिक संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी है। अन्यथा किसी कानूनी पचड़े में भी फंस सकते हैं। आर्थिक क्षेत्र में मिले-जुले परिणाम देख सकते हैं। आज खर्चों में तेजी रहेगी। मानसिक सुकून पाने के लिए योगा और मेडिटेशन भी जरूर करें।
भाग्यशाली अंक- 3
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज के दिन कम प्रयास में अधिक सफलता आपको प्राप्त होगी, लेकिन इसी सफलता को टिकाए रखने के लिए आपको मेहनत भी करने की आवश्यकता है। किसी मित्र को अपना कोई राज न बताए वरना आपकी बात का फायदा उठा सकता है। आज आपसे कोई उधार मांग सकता है। मन शांत रहेगा। रुके हुए या उधार दिए हुए पैसे की वापसी संभव है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
भाग्यशाली अंक- 7
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपको आर्थिक दिशा में विशेष ध्यान रखना होगा। व्यवसाय में वातावरण अच्छा रहेगा। व्यक्तिगत कार्य भी आसानी से और सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। युवाओं को भी अपना कोई लक्ष्य प्राप्त करने में किसी का सहयोग मिलेगा। तनाव और भ्रम की स्थिति से दूर रहने का प्रयास करें। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा लेकिन खर्च बढ़ सकता है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
भाग्यशाली अंक- 5
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन पारिवारिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से शुभ फलदाई है। रचनात्मक तथा रुचि पूर्ण कार्यों में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। लंबे समय से रुके काम आज बनने की संभावना है। आपका स्वाभाव थोड़ा उग्र है लेकिन शांति से काम लें। धन संबंधी समस्या हल होगी। लोगों को किसी न किसी तरह आपसे मदद की जरुरत पड़ सकती है।
भाग्यशाली अंक- 3
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपके पास विचारों की कोई कमी नहीं रहेगी। आज अहंकार से दूर रहें। धन का निवेश भविष्य को ध्यान में रखकर सकते हैं। खर्चों पर अंकुश लगाना जरूरी है अन्यथा धन हानि हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। फालतू कामों में समय खराब होने के योग हैं। स्थान में बदलाव संबंधी कोई प्लान बन सकता है। परिवार के लिए समय ना निकाल पाने से आप खुद भी दुखी रहेंगे।
भाग्यशाली अंक- 4
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपकी कोई कार्य प्रणाली गलत होने से नुकसान हो सकता है। किसी भी अपरिचित व्यक्ति पर विश्वास न करें। घर के बड़ो के सामने अपने विचार रखे आपको भरपूर सहयोग देंगे। किसी जगह जमीन लेना चाहते है तो यह समय आपके लिए शुभ है। कभी-कभी दूसरों की बातों में आकर आप अपना नुकसान भी कर बैठते हैं। बेहतर होगा कि स्वयं पर ही भरोसा रखकर कार्य करें।
भाग्यशाली अंक- 7
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपके लगभग सभी काम पूरे होंगे। आप जस तरीके से काम करते है वह तरीका लोगो को काफी प्रभावित करेगा। इमानदारी से काम करते रहे सफलता निश्चित है। अभी व्यवसायिक गतिविधियों में बहुत बड़ा निवेश ना करें, इससे आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। आज परिवार में किसी नई खबर के चलते चहल-पहल बढ़ सकती है। बातों को लेकर विरोधाभास और चिंता अधिक देखी जा सकती है।
भाग्यशाली अंक- 2
● Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें.