ज्योतिषी
आज का राशिफल 15 दिसंबर 2023 : धन लाभ के योग बन रहे हैं और घर में सुख-सुविधा में वृद्धि होगी
paliwalwaniमेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन ग्रहो का साथ मिलने से बिजनेस में आने वाली बाधाएं स्वतः ही दूर होंगी. शुभ समाचार मिलेगा और मनोबल बढ़ेगा एवं सर्वव्यापी लाभ के प्रबल संकेत हैं. लक्ष्मीनारायण और सुनफा योग का साथ मिलने से मार्केट से रुकी हुई कोई पेमेंट आदि अचानक मिलने से कई रुके हुए कार्य पूरा करने में आसानी रहेगी. सेहत के मामले में आप चैन से रह सकते हैं और अच्छी नींद ले सकेंगे.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन बिजनेस में किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात होना और आपसी विचारों का आदान प्रदान करना दोनों के लिए फायदेमंद रहेगा. कामकाजी महिलाएं अपने घर परिवार के जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम रहेंगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे और घर में कोई मांगलिक कार्य या उसकी तैयारी हो सकती है. गृहस्थ जीवन में आनंद ही आनंद होगा. आसान दिन बिताएंगे. आप अच्छे भोजन और संगीत जैसी सुख-सुविधाओं का लुत्फ उठाएँगे.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन दाम्पत्य जीवन में किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से तनाव रह सकता है. इसका नकारात्मक प्रभाव घर की व्यवस्था पर पड़ सकता है. विद्यार्थी अपनी कड़ी मेहनत से मिली पहचान से संतुष्ट रहेंगे. सर्वाइकल और कंधों का दर्द परेशान करेगा. व्यायाम करना इसका उचित इलाज है. बिजनेस में दिक्कतें और परेशानियां आती रहेंगी. अपनी महत्वपूर्ण फाइलें व दस्तावेज संभाल कर रखें.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतर सेहत के लिए ध्यान, योग और प्राणायाम के लिए समय निकालें. पौष्टिक भोजन खाएं. बिजनेस के अलावा वित्तीय निवेश की योजना बनाएंगे. सुनफा योग के बनने से कुछ नए लाभ अर्जित करेंगे. काम के मोर्चे पर वास्तव में कुछ उत्साहजनक होगा. रोजगार में कुछ अच्छा करेंगे. वे एक जटिल समस्या को हल कर सकते हैं. आप अपनी माँ और बहन के कारण लाभ प्राप्त करेंगे. घर में प्रेम और सौहार्द रहेगा.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन बिजनेस में दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां भी आ सकती है. धीरे-धीरे सब व्यवस्थित होता जाएगा. परंतु जल्दबाजी तथा भावुकता में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना ले. इसकी वजह से बना बनाया काम बिगड़ भी सकता है. वर्कस्पेस पर आप अपनी कल्पना के अनुरूप कार्य नहीं कर पाएंगे. घरेलू मोर्चे पर तनाव और कठोरता रहेगी. जीवनसाथी के साथ व्यवहार करते समय आपको धैर्य रखने की आवश्यकता है.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन धन लाभ के योग बन रहे हैं. कार्य पूर्ण होने के प्रबल आसार हैं. परिवार जनों के साथ धार्मिक प्रार्थना का आयोजन कर सकते हैं. दाम्पत्य जीवन सुखद और मधुर रहेगा. घर का वातावरण भी व्यवस्थित बना रहेगा. विद्यार्थी अपने फील्ड में कुछ नया करने के प्रयास में कुछ गलत कर सकते है. स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद की अनुभूति होगी. व्यवसाय संबंधी निवेश करने के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. परंतु अभी निवेश करने के लिए समय उचित नहीं है.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन बिजनेस में आप अपनी कार्यशैली व योजनाओं को सबके आगे शेयर ना करें. कुछ लोग स्वार्थ की भावना से इसका नाजायज फायदा उठा सकते हैं. बिना सोचे समझे कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना ले. अपने स्वभाव में सहजता बनाकर रखें. वर्कस्पेस पर अंजाने में कही गई सही बात भी आपके लिए गलत हो सकती हैं, वाणी पर नियंत्रण रखें. आपके जीवनसाथी थोड़े परेशान रह सकते हैं. जीवनसाथी के दृष्टिकोण को समझने की आवश्यकता है. विद्यार्थी को अपने व्यवहार में सुधार लाना होगा. आपका स्वास्थ्य चिंता का कारण होगा.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन विद्यार्थी को अपने से छोटों से कड़ी मेहनत और कुछ सीखने को मिलेगा. बिजनेस में आप जितना मन को शांत रखकर काम करने की कोशिश करेंगे, उतनी आसानी से बड़े काम को अंजाम तक पहुंचाना आपके लिए संभव हो सकता है. वासी योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपका पूरा ध्यान भविष्य पर रहेगा, इस कारण कठिन काम करते समय आत्मविश्वास बना रहेगा. अपने काम और क्षेत्र में पारंगत होने के लिए ट्रेनिंग लेने की कोशिश करें. एक आश्चर्यजनक वित्तीय लाभ के योग है. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन बिजनेस में ऑनलाइन गतिविधियों तथा मीडिया द्वारा कई उत्तम जानकारियां मिलेंगी. कुछ नई तकनीक का प्रयोग करके आप अपने दिनचर्या को और अधिक व्यवस्थित करेंगे. जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन में प्रेम और आनंद बढ़ेगा. नए लोगों से बात करने में समय व्यतीत करेंगे. वे नए दोस्त बना सकते हैं. घर को सजाने संवारने हेतु नई वस्तुओं की खरीदारी संभव है. विद्यार्थी के हाथ कई अवसर लगेंगे.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन पारिवारिक मामलों में ज्यादा दखलअंदाजी ना करें. घर की व्यवस्था उचित बनाए रखने के लिए स्वयं के स्वभाव में भी बदलाव लाना जरूरी है. बिजनेस में दिन मिश्रित फलदायी होगा. दोपहर बाद कारोबार में बेहतरी आएगी. लक्ष्मीनारायण, सुनफा और वासी योग के बनने से सरकारी क्षेत्र से लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र के बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे. विद्यार्थी पढ़ाई में दिन-रात एक कर देंगे लेकिन उन्हें अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बिजनेस में कोई अशुभ समाचार मिलने से मन व्याकुल हो सकता है. अपने ऊपर नकारात्मकता हावी ना होने दें. व्यर्थ की कोशिशों से दूर रहें. वर्कस्पेस पर स्वयं की गलती के कारण किसी तरह की जांच से निपटना होगा. आध्यात्मिकता के प्रति रुचि अधिक रहेगी. राजनीतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. आपकी मां आपको समस्या से निकाल सकती है. जिसकी वजह से सिर दर्द और तनाव की समस्या भी बढ़ सकती है.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बिजनेस में पैसों से संबंधित स्थिरता प्राप्त करने के लिए आपके द्वारा कदम उठाए जा सकते हैं. अपने काम के अलावा अन्य बातों पर भी ध्यान दें. बिजनेस करने वाले आप खाली समय का उपयोग करेंगे और सभी काम आसानी से पूरे करेंगे. आलस से दूर रहकर प्रयास करें. जब तक किसी बात में विचार स्पष्ट नहीं होते, तब तक काम की शुरुआत न करें. वासी और सुनफा योग के बनने से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और घर में सुख-सुविधा में वृद्धि होगी. नए संपर्क बनेंगे जो आगे जाकर आपको शुभ फल प्रदान करेंगे.
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
Paliwalwani.todays horoscope 15.December.2023
अन्य खबर भी पढ़े :
- क्यों बंद होते हैं शुभ कार्य : खरमास 16 दिसंबर से शुरू, क्यों खरमास को मानते है, अशुभ और किन कामों पर लग जाता है विराम
Health Tips : कई दिनों से पेट नहीं हो रहा साफ, गंदगी का बोझ बढ़ रहा है, इन 4 आयुर्वेदिक नुस्खों का करें सेवन बॉडी के साथ दिमाग भी होगा हल्का
Aries Yearly Horoscope 2024 : मेष राशि वालों को होगा आकस्मिक धनलाभ, पदोन्नति के भी योग, जानें साल 2024 का आर्थिक और करियर राशिफल
Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर - सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
- सनातन का “श्राप” कांग्रेस को ले डूबा - आचार्य प्रमोद कृष्णम
- बाबा बालकनाथ को बुलाया गया दिल्ली, क्या बाबा होंगे राजस्थान के योगी?
- राजस्थान में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? वसुंधरा राजे के अलावा ये है 4 बड़े दावेदार
- 2024 Horoscope : 2024 में शनि नहीं बदलेंगे चाल, इन राशियों को होगा बड़ा धन लाभ और बढ़ेगा मान-सम्मान
Toll Tax Rules : यदि आप इन पांच श्रेणियों में आते हैं तो टोल टैक्स देने की नहीं है जरूरत, जानें क्या है आपका अधिकार