ज्योतिषी
आज का राशिफल 12 जनवरी 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
paliwalwaniPaliwalwani.todayshoroscope 12.january.2024
मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में सहयोगियों तथा कर्मचारियों के सहयोग से आप अपने काम को और अधिक बढ़ाने में सक्षम रहेंगे आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। वहीं धन संबंधी मामले दिन की शुरुआत में ही निपटा लेना आपके लिए बेहत रहेगा। कोई व्यवसायिक यात्रा भी संपन्न हो सकती है जो कि लाभदायक रहेगी। वाद विवादों को दूर रहें। आपके मनमौजी स्वभाव की वजह से जीवनसाथी को कुछ नाराजगी रह सकती है। घर संबंधी गतिविधियों में भी अपना योगदान अवश्य दें। युवाओं का दोस्तों के साथ मेल मिलाप उन्हें लक्ष्य से भटका सकता है। इस समय स्वास्थ्य का विशेष ध्यान जरूरी है। गले में इंफेक्शन रह सकता है।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन आप खर्चे के मामले में ज्यादा दरियादिली ना दिखाएं अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। इसके अलावा आज आप व्यक्तिगत कार्यों की वजह से व्यवसाय पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे, स्टाफ तथा कर्मचारियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें जो लोग विदेश में सेटल होने की कोशिश कर रहे हैं उनकी कोशिश में प्रगति नजर आएगी। परिवार जनों के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करने से आप तरोताजा महसूस करेंगे। परंतु जीवन साथी के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर तकरार रह सकती है। नसों में खिंचाव और दर्द परेशान करेगा। व्यायाम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ परिस्थितियां आपके प्रतिकूल रहेंगी, जिसके चलते बनते कार्यों में भी बाधाएं आ सकती हैं। व्यवसाय बढ़ाने के लिए किसी के साथ साझेदारी करने का प्लान कर रहे हैं तो तुरंत उस पर अमल करें ऐसा करना फायदेमंद साबित होगा। आज नेचुरल प्रोडक्ट से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद साबित होगा। प्रेम संबंधों के प्रति अधिक संवेदनशील रहें। तथा एक दूसरे पर विश्वास बनाकर रखें। घर का माहौल सुखद बना रहेगा। यूं तो स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। फिर भी मौसमी बीमारियों के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन खर्चा टेंशन बढ़ा सकता है। वहीं व्यवसाय में चल रही प्रतिस्पर्धा में आपकी जीत निश्चित है इसलिए घबराएं नहीं और मेहनत करते रहें। स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग अधिक रिस्क ना लें। पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य का भाव विद्यमान रहेगा। तथा पारिवारिक वातावरण सुख-शांति से भरपूर रहेगा। प्रेम संबंध और अधिक रोमांटिक बनेंगे। आज अपने अंदर कुछ कमजोरी महसूस करेंगे। इस समय अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाकर रखना जरूरी है।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन आपको बजट बनाकर चलना जरूरी है, क्योंकि खर्चों की अधिकता रहेगी। वहीं व्यवसाय में आपको अपनी मेहनत के पूरे परिणाम मिलेंगे, साथ ही कोई मन मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट भी मिलने की संभावना है। युवाओं के लिए काम से संबंधित नए अवसर प्राप्त होंगे और कम उम्र में पैसों संबंधित ज्ञान बढ़ाने का मौका भी प्राप्त होगा। दिनभर की व्यस्तता के बावजूद परिवार के साथ खुशी भरा समय व्यतीत होगा। कहीं घूमने और डिनर पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है। सिर में भारीपन तथा दर्द रहेगा। ज्यादा तनाव ना लें। नकारात्मक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करें।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यवसायिक परिस्थितियां सामान्य रहेगी युवा वर्ग जल्दी कामयाबी पाने के चक्कर में अपने कॅरियर के साथ किसी गलत लक्ष्य का चयन न करें।आर्थिक स्थिति को ठीक रखने के लिए अपने खर्चों को भी कम करना जरूरी है, वहीं नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। आईटी क्षेत्र से जुड़े लोगों को मनचाहा इंक्रीमेंट मिल पाएगा। वैवाहिक संबंधों में और अधिक मधुरता आएगी। पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे। किसी रिश्तेदार के घर जाने का आमंत्रण भी मिलेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ मौसम की वजह से स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी रह सकती हैं। परंतु फिक्र करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ दिनचर्या व्यवस्थित रखें।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन कार्यस्थल पर आपके द्वारा लिए गए निर्णय उचित रहेंगे तथा कार्य संबंधी कोई रुकावट भी दूर होगी। वहीं आज किसी की मदद करने से पहले अपने बजट का भी ध्यान रखें। किसी के साथ भी बेकार की बातों में ना उलझें। शेयर बाजार कमोडिटी आदि में सोच समझकर निवेश करें। विद्यार्थियों को तनाव का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में किसी व्यक्ति के विवाह संबंधी / किसी मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेगी। प्रेम संबंधों में कुछ तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना जरूरी है। सुस्ती और थकान रहेगी। तथा काम करने में मन भी नहीं लगेगा। मेडिटेशन करें।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यवसाय में आपकी कार्यप्रणाली बहुत ही उत्तम तरीके से रहेगी अपने किसी लक्ष्य को पूरा करने में काफी हद तक सक्षम होंगे। लेकिन ध्यान रहे आज आपकी उदारता आपके लिए ही नुकसानदायक रहेगी। इस समय अपने विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। काम की वजह से नए शहर में तबादला होना संभव है। जीवनसाथी का सहयोग आपको निर्णय लेने में काफी हद तक मदद करेगा। तथा आपसी संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी। नजला, जुकाम की वजह से परेशान रहेंगे। सर्दी से अपना बचाव करें। तथा परंपरागत इलाज लें।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन संतान को लेकर किसी प्रकार की चिंता रह सकती है। व्यवसाय में कोई नई जिम्मेदारी आपके ऊपर आ सकती है आज किसी भी काम में पैसा सोच समझकर ही लगाएं। साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता बनाए रखें जरा सी गलतफहमी से संबंधों में दरार पड़ सकती है। कॅरियर से संबंधित बातों का निर्णय तुरंत न लें थोड़ा सा सोच विचार करें। परिवार में किसी मुद्दे को लेकर कुछ तनाव बना रहेगा। आपसी सामंजस्य द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालने का प्रयास करें, अवश्य ही सफल होंगे। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। गिरने या चोट लगने जैसी आशंका है।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन काम से संबंधित बातों में नयापन लाने की आवश्यकता होगी। मशीनरी लोहे तथा कारखाने से संबंधित व्यवसाय में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। साझेदारी की की योजनाएं अभी आगे के लिए टाल दें। अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास करें लाभकारी होगा। बच्चों से संबंधित परेशानी को धैर्य पूर्वक सुलझाने का प्रयास करें, इस समय दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करने की बजाय अपने कार्यों पर ध्यान दें। पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह घर-परिवार पर बना रहेगा। पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से राहत मिलेगी। परंतु डायबिटिक व्यक्ति अपने खानपान में पूरा परहेज रखें।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन शेयर मार्केट में निवेश अपनी जीवन संगनी के साथ करना अधिक मुनाफा देगा। वहीं व्यवसाय संबंधी किसी भी कार्य में बहुत सोच समझकर निर्णय लेने की जरूरत है जरा सी गलती या चूक का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। विपणन से जुड़े लोगों के लिए लाभदायक दिन रहेगा। परिवार के साथ मनोरंजन व घूमने-फिरने संबंधी यादगार प्रोग्राम बनेंगे। कॉलेज के समय के किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति से मुलाकात से खुशी मिलेगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का प्रयास फायदेमंद रहेगा। व्यवसाय संबंधी किसी भी कार्य में बहुत सोच समझकर निर्णय लेने की जरूरत है, जरा सी गलती या चूक का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए लाभदायक दिन रहेगा। वैवाहिक जीवन उत्तम बना रहेगा। युवा वर्ग कहीं फ्लर्ट करने की कोशिश ना करें। अन्यथा आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। शारीरिक रूप से आप फिट और तंदुरूस्त रहेंगे। जिसका सकारात्मक प्रभाव आपकी कार्य क्षमता को बढ़ाएगा। परंतु अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाकर रखें।
ये खबर भी पढ़े :
- क्यों बंद होते हैं शुभ कार्य : खरमास 16 दिसंबर से शुरू, क्यों खरमास को मानते है, अशुभ और किन कामों पर लग जाता है विराम
- Health Tips : कई दिनों से पेट नहीं हो रहा साफ, गंदगी का बोझ बढ़ रहा है, इन 4 आयुर्वेदिक नुस्खों का करें सेवन बॉडी के साथ दिमाग भी होगा हल्का
- Aries Yearly Horoscope 2024 : मेष राशि वालों को होगा आकस्मिक धनलाभ, पदोन्नति के भी योग, जानें साल 2024 का आर्थिक और करियर राशिफल
- Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
- सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
- सनातन का “श्राप” कांग्रेस को ले डूबा - आचार्य प्रमोद कृष्णम
- 2024 Horoscope : 2024 में शनि नहीं बदलेंगे चाल, इन राशियों को होगा बड़ा धन लाभ और बढ़ेगा मान-सम्मान
- Toll Tax Rules : यदि आप इन पांच श्रेणियों में आते हैं तो टोल टैक्स देने की नहीं है जरूरत, जानें क्या है आपका अधिकार