ज्योतिषी
महाशिवरात्रि स्पेशल : 3 दशक बाद इस बार की महाशिवरात्रि पर बनने जा रहे बेहद शुभ योग, दोगुने फल की होगी प्राप्ति
Pushplataशिव भक्त बहुत से बेसब्री से महाशिवरात्रि के दिन का इन्तजार करते हैं और जल्द ही ये शुभ दिन आने वाला है। बता दें कि फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के देव महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए ये दिन बेहद ही खास होता है। जो व्यक्ति पूरे साल सोमवार के व्रत न रख कर ये व्रत रख लेता है उसका जीवन जन्म-जन्मांतर के लिए सुखी हो जाता है। वहीं इसी के साथ जो लोग अपनी खास मनोकामना को जल्द पूर्ण करवाना चाहते हैं तो उन्हें इस दिन अवश्य पूजा करनी चाहिए। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बता दें कि इस बार की महाशिवरात्रि बेहद ही खास होने वाली है क्योंकि इस दिन बहुत से शुभ योग का निर्माण हो रहा है। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कब रखा जाएगा ये व्रत और शुभ योग।
पंचांग के अनुसार 8 मार्च दिन शुक्रवार को रात 09:57 पी.एम से फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि शुरू हो जाएगी और 9 मार्च शनिवार को शाम 06:17 PM पर इसका समापन होगा। महाशिवरात्रि की पूजा रात के समय की जाती है इस मुताबिक ये व्रत 8 मार्च शुक्रवार के दिन रखा जाएगा।
महाशिवरात्रि का पूजा मुहूर्त
वैसे तो इस शुभ दिन में पूरे दिन पूजा की जा सकती है लेकिन अगर दोगुना फल प्राप्त करने चाहते हैं तो इस मुहूर्त में करें पूजा-
महाशिवरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त रात में 12:07 AM से 12:56 AM तक है।
ब्रह्म मुहूर्त पूजा का समय: 5:01 AM से 05:50 AM तक है।
शिव योग
ज्योतिषियों के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन दुर्लभ शिव योग का निर्माण हो रहा है। ये योग 8 मार्च सुबह 4 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा और रात को 12 बजकर 46 मिनट पर इसका समापन होगा। कहते हैं इस योग में पूजा करने से भगवान अपने भक्तों की झोली खुशियों से भर देते हैं।
सर्वार्थ सिद्धि योग
महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 6 बजकर 38 मिनट से शुरू होगा और 10 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। इस योग में महादेव की पूजा करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ-साथ इस दिन गर और वणिज करण के भी योग बन रहे हैं।