ज्योतिषी
आज से पलटी मारेगी इन 3 राशि वालों की किस्मत, बुध अस्त होकर खोलेंगे इनका नसीब !
Pushplataज्योतिष शास्त्र में बुध को धन, बुद्धि, वाणी, व्यापार का कारक माना गया है. कुंडली में यदि बुध मजबूत हो तो जातक तेज दिमाग वाला, अच्छा वक्ता, आर्थिक तौर पर मजबूत होता है. यदि वह व्यापार में जाए तो बड़ा कारोबारी बनता है. कल 23 अप्रैल 2023 की रात को बुध मेष राशि में अस्त होने जा रहे हैं. बुध का अस्त होना सभी राशि वालों की बुद्धि, वाणी, करियर, आर्थिक स्थिति पर शुभ-अशुभ असर डालेगा.
मेष राशि-
बुध ग्रह मेष राशि में ही अस्त हो रहे हैं और इस राशि के जातकों को शुभ फल देंगे. इन जातकों को करियर में उन्नति मिलेगी. व्यापार बढ़ेगा. नए मौके मिलेंगे. यदि आप इन मौकों का फायदा उठाने में कामयाब रहे तो तगड़ा लाभ कमाएंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
मिथुन राशि-
बुध ग्रह मिथुन राशि के स्वामी हैं और हमेशा इस राशि के जातकों को लाभ देते हैं. बुध अस्त होकर भी मिथुन राशि के लोगों को लाभ देंगे. इन जातकों को हर काम में सफलता मिलेगी. करियर में बड़ी कामयाबी हासिल होगी. धन लाभ होगा. कोई बड़ा मौका हाथ लग सकता है. व्यापार करने वाले अपने प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर देंगे और सफलता पाएंगे. बुद्धिमत्ता और वाणी से लाभ पाएंगे.
कन्या राशि-
कन्या राशि वालों को अस्त बुध मान-सम्मान, प्रतिष्ठा देंगे. यदि आपको कड़ी मेहनत करनी पड़े तो जरूर करें, क्योंकि आपको इसके बेहतर नतीजे मिलेंगे. निवेश से लाभ होगा. सोच-समझकर किया गया जोखिम भरा निवेश भी लाभ दे सकता है. कामकाज अच्छा चलेगा. आप अपनी वाणी की दम पर काम बना लेंगे.