ज्योतिषी

23 मई से कोरोना संक्रमण लौटना शुरू हो जाएगा-कोराना की तीसरी लहर अगले वर्ष भी देखने को मिलेगी : आचार्य श्री ऋषभचंद्र सुरिश्वर जी म. सा

paliwalwani.com
23 मई से कोरोना संक्रमण लौटना शुरू हो जाएगा-कोराना की तीसरी लहर अगले वर्ष भी देखने को मिलेगी : आचार्य श्री ऋषभचंद्र सुरिश्वर जी म. सा
23 मई से कोरोना संक्रमण लौटना शुरू हो जाएगा-कोराना की तीसरी लहर अगले वर्ष भी देखने को मिलेगी : आचार्य श्री ऋषभचंद्र सुरिश्वर जी म. सा

रतलाम. गच्छाधिपति आचार्य श्री ऋषभचंद्र सुरिश्वरजी म. सा. ने भविष्यवाणी की है कि आगामी 23 मई 2021 से कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे लौटना शुरू हो जाएगा लेकिन कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आगामी वर्ष 2022 को फिर देखने को मिलेगी. आचार्यश्री बहुत अच्छे  भविष्यवक्ता हैं जिनकी  ाविष्यवाणी सटीक एवं सही निरूपित होती है. वर्तमान कोरोना काल बहुत ही खतरनाक मानव समाज का दुश्मन बहुत जल्दी कमजोर होगा आगामी 23 मई से शनि की वक्री गति शुरू होगी. परिणाम स्वरूप भारत में रोग उत्पत्ति प्राण वायु की तकलीफ दूर होना शुरू होगी. गुरु ग्रह मार्च 2021 मैं अतिसारी अर्थात भयग्रस्त मकर राशि को छोड़कर दौड़ता हुआ कुंभ राशि में चला गया था तब से कोरोना की उत्पत्ति होने लगी थी पिछले वर्ष की यह स्थिति हुई तब मार्च 2020 में ही कोरोना शुरू हुआ था. आचार्यश्री ने भविष्यवाणी में कहा है कि मैंने 29 अप्रैल 2020 में लिखी भविष्यवाणी में कहा था भद्रबाहु संहिता के अनुसार यह महामारी हर वर्ष 3 साल तक ग्रीष्म ऋतु में दुखदाई होगी.भविष्यफल का यह दूसरा दौर है अभी तीसरा दौर आगामी वर्ष 2022 मे देखने को मिलेगा. अभी परिस्थितियां पूर्ववत सामान्य रूप से आगामी 20 जून तक होने की संभावना है देश में आंधी तूफान एवं वर्षा का दौर शीघ्र इस महामारी को खत्म कर देगा.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News