ज्योतिषी

घर परिवार में सुख शांति के लिए ज्योतिष उपाय

paliwalwani
घर परिवार में सुख शांति के लिए ज्योतिष उपाय
घर परिवार में सुख शांति के लिए ज्योतिष उपाय

परिवार में सुख के लिए परिवार में सुख-शांति तथा समृद्धि के लिए प्रति दिन प्रथम रोटी के चार बराबर भाग करें। एक गाय को दूसरा काले कुत्ते को तीसरा कौए को दें तथा चौथा भाग चौराहे पर रखे।

हर प्रकार की सुख-शांति के लिए अशोक वृक्ष के सात पत्ते मंदिर में रख कर पूजा करें। जब वे मुरझाने लगे, तो नए पते रख दें और पुराने को पीपल के नीचे रख आए। इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

गृह शांति के लिए एक पतंग पर अपने कष्ट तथा परेशानिया लिखे उसे हवा में उड़ा कर छोड दें। ऐसा 7 दिन लगातार करे। सभी कष्ट तथा परेशानिया दूर हो जाएंगी तथा घर में सुख-शाति आएगी।

घर में अशांति रहने पर यदि आपके लाख उपाय करने पर भी अकारण ही अशांति बनी रहती हो. तो गाय के गोबर को एक छोटा दीपक बनाए उसमें तेल और रुई की बत्ती डाल कर थोड़ा गुड़ डाला दे तथा उस दीपक को जला कर दरवाजे के बीच रख दें परेशानिया कम होने लगेगी। इसे आवश्यकतानुसार 2-3 बार थोड़े समय के अंतराल से कर लेना चाहिए इसके लिए शनिवार विशेष उपयुक्त दिन है तथा तिल का तेल श्रेष्ठ है।

घरेलू झगड़ा होने पर घर में क्लेश रहता हो या छोटी-छोटी बातो पर साड़ा होना हो तो घर में गेहूं केवल सोमवार या शनिवार को ही पिसवाए और पिसवाने से पहले उसमें 100 ग्राम काले चने का आटा मिला दें इस प्रकार का आटा खाने से धीरे-धीरे लढाई-झगड़े तथा घर में क्लेश खत्म हो जाएंगे।

मानसिक शांति एवं कार्य की सफलता हेतु उपाय 

जन्म कुंडली में चंद्रमा अशुभ होने पर पारिवारिक अशांति, धन की कमी तथा कार्य संचालन में परेशानी देता है। इससे बचाव के लिए रविवार की रात को सोते समय चांदी या स्टील के गिलास में थोड़ा कच्चा दूध डाल कर उसे सिरहाने रख कर सो जाएं सोमवार की सुबह इस दून को कीकर (बबूल) के पेड़ पर चढ़ा आए। सावधानी: गिलास को किसी बर्तन से न ढके

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News