ज्योतिषी

ज्योतिष शास्त्र : साल के अंत में बन रहा गजकेसरी और रवि पुष्य, 2024 में इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ, हर काम में मिलेगी सफलता

Pushplata
ज्योतिष शास्त्र : साल के अंत में बन रहा गजकेसरी और रवि पुष्य, 2024 में इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ, हर काम में मिलेगी सफलता
ज्योतिष शास्त्र : साल के अंत में बन रहा गजकेसरी और रवि पुष्य, 2024 में इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ, हर काम में मिलेगी सफलता

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह एक निश्चित अवधि के बादपरिवर्तन करते हैं। ऐसे में साल के अंत में यानी 31 दिसंबर को गुरु मेष राशि में मार्गी हो रहे हैं। ऐसे में नए साल में कई राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। इतना ही नहीं गुरु के मार्गी होने से गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही इस दिन गुरु पुष्य नक्षत्र भी लग रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। ज्योतिषों के अनुसार, साल के अंत में गजकेसरी और गुरु पुष्य योग बनने से कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिलने वाला है…

हिंदू पंचांग के अनुसार, पुष्य नक्षत्र 29 दिसंबर को सुबह 1 बजकर मिनट में शुरू हो रहा है, जो 30 दिसंबर को सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर समाप्त हो रहा है। बता दें कि पुष्य नक्षत्र गुरुवार के दिन लग रहा है। इसलिए इसे गुरु पुष्य नक्षत्र कहा जाएगा। इस दिन खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही गजकेसरी योग सोने पे सुहागा का काम कर रहा है।

मेष राशि 

मेष राशि के पहले भाव यानी भाग्य के भाव में गुरु बृहस्पति मार्गी हो रहे हैं। ऐसे में गजकेसरी के साथ गुरु पुष्य योग इस राशि के जातकों के लिए काफी विशेष साबित हो सकता है। नया साल खुशियों से भरा हो सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। इसके साथ ही हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। नौकरीपेशा लोगों की बात करें, तो आपके काम की प्रशंसा होगी। इससे उच्च अधिकारी भी प्रसन्न होंगे। जिसके कारण आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। बिजनेस के क्षेत्र की बात करें, तो आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। बिजनेस में कोई बड़ी डील साइन हो सकती है। इसके साथ ही स्वयं से कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। इसके अलावा आपका झुकाव अध्यात्म के प्रति होगा। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।

सिंह राशि 

इस राशि में गजकेसरी योग नौवें भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का अब अंत होगा। पिता या फिर गुरु के साथ चल रहे विवाद अब समाप्त हो सकते हैं। स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिल सकता है। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा। गुरु पुष्य योग आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालेगा, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी हो सकती है। पैसों की तंगी से छुटकारा मिलेगा और बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा। छात्रों के जीवन में चल रही समस्याएं भी समाप्त होगी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता हासिल हो सकती है। छोटे भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते भी मधुर बने रहेंगे।

धनु राशि 

साल 2024 धनु राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस राशि के स्वामी गुरु है। ऐसे में गजकेसरी योग पांचवे भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। आत्मविश्वास की वृद्धि होगी, जिससे आप कई कामों में सफलता हासिल कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याएं समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। धन की स्थिति मजबूत होगी, जिससे कर्ज से भी छुटकारा मिल सकता है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News