ज्योतिषी

सौभाग्य के लिए ज्योतिषीय उपाय : रोज सुबह ऐसा क्या करें कि दिन शुभ हो

paliwalwani
सौभाग्य के लिए ज्योतिषीय उपाय : रोज सुबह ऐसा क्या करें कि दिन शुभ हो
सौभाग्य के लिए ज्योतिषीय उपाय : रोज सुबह ऐसा क्या करें कि दिन शुभ हो

प्रत्येक व्यक्ति को सुखमय जीवन जीने की कामना रहती है। इस कामना को पूर्ण करने के लिए मनुष्य नाना प्रकार के उपाय करता है। अपने जीवन को सुखमय और भाग्यशाली बनाने के लिए हर दिन व्यक्ति घर से निकलते समय सरलतम उपाय कर सकता है। इन टिप्स से दिन की शुभता में वृद्धि की जा सकती है.

1️⃣रविवार- रविवार के दिन नीला वस्त्र पहनें एवं घर से पान या घी खाकर निकलें।  

2️⃣ सोमवार- इस दिन लाइनिंग या चौकड़ी (चेक्स) वाला वस्त्र पहनें एवं कांच में अपना चेहरा देखकर घर से निकलें।

3️⃣ मंगलवार- मंगलवार के दिन लाल या गुलाबी वस्त्र पहनें एवं घर से गुड़ खाकर निकलें।

4️⃣ बुधवार- बुधवार के दिन हरा वस्त्र पहनें एवं घर से धनिया खाकर निकलें।

5️⃣ गुरुवार (ब्रहस्पतिवार)- गुरुवार के दिन सफेद वस्त्र या पीला पहनें एवं घर से जीरा खाकर निकलें।

6️⃣ शुक्रवार- शुक्रवार के दिन सफेद या हल्का पीला वस्त्र पहनें एवं घर से दही खाकर निकलें।

7️⃣ शनिवार- शनिवार के दिन काला वस्त्र पहनें एवं घर से लोंग खाकर निकलें।

उपरोक्त उपाय के साथ-साथ अपने गुरु, कुलदेव एवं इष्टदेव का स्मरण करके घर से निकलें तो आपके कार्य अवश्य पूर्ण होंगे और दिन मंगलकारी होगा।

संपर्क : तेजस गुरूजी - ऊँकार लब्धि साधना केंद्र

जैन ज्योतिष वास्तु 

8401564646, 9426037050

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News