ज्योतिषी

मार्च 2024 में 4 बड़े ग्रह करेंगे गोचर, मकर-मिथुन सहित 4 राशियों को मिलेगा छप्पर फाड़ फायदा

Pushplata
मार्च 2024 में 4 बड़े ग्रह करेंगे गोचर, मकर-मिथुन सहित 4 राशियों को मिलेगा छप्पर फाड़ फायदा
मार्च 2024 में 4 बड़े ग्रह करेंगे गोचर, मकर-मिथुन सहित 4 राशियों को मिलेगा छप्पर फाड़ फायदा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मार्च माह ग्रह और नक्षत्रों के हिसाब से काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस माह सूर्य, बुध मंगल और शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. मार्च माह में 4 ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है.

मार्च के महीने में भी कई बड़े ग्रह अपनी चाल बदलेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से 12 राशियों के जीवन में शुभ या फिर अशुभ प्रभाव पड़ता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मार्च महीने में बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल राशि बदलेंगे और बुध और शनि ग्रह अस्त से उदित अवस्था में आएंगे ज्योतिष गणना के मुताबिक ग्रहों के राजकुमार बुध सबसे पहले 7 मार्च को गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे जहां पर पहले से ही राहु ग्रह मौजूद हैं.

इस तरह से बुध और राहु ग्रह की मीन राशि में युति बनेगी. 07 मार्च को सुख और वैभव प्रदान करने वाले शुक्र कुंभ राशि में गोचर होंगे. शुक्र के गोचर से कुंभ राशि में शनि-शुक्र ग्रह की युति बनेगी.

14 मार्च को सूर्य कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. जहां पर बुध और सूर्य की मीन राशि में युति बनेगी और बुधादित्य योग का निर्माण होगा.

15 मार्च को मंगल कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जहां शुक्र और शनि पहले से ही मौजूद हैं.

वहीं 10 मार्च को बुध मीन राशि में उदय होंगे. अंत में शनि जो 11 फरवरी को कुंभ राशि में अस्त हो गए थे, वे 18 मार्च को फिर से उदय हो जाएंगे.

मार्च में 4 ग्रहों की बदलेगी चाल

07 मार्च 2024 को बुध का मीन राशि में गोचर

07 मार्च 2024 को शुक्र का कुंभ राशि में गोचर

14 मार्च 2024 को सूर्य का मीन राशि में गोचर

15 मार्च 2024 को मंगल का कुंभ राशि में गोचर

10 मार्च 2024 को बुध का मीन राशि में उदय

18 मार्च 2024 को शनि का कुंभ राशि में उदय

बुध गोचर मार्च 2024 (Budh Gochar 2024)

ग्रहों के राजकुमार, 7 मार्च को सुबह 09:35 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर जाएं. इसके बाद 26 मार्च को 3:05 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे वहीं 10 मार्च को बुध मीन राशि में उदय होंगे.

शुक्र गोचर मार्च 2024 (Shukra Gochar 2024)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह 07 मार्च को सुबह 10:45 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके बाद शुक्र ग्रह 31 मार्च को सुबह 09:29 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

सूर्य गोचर मार्च 2024 (Surya Gochar 2024)

ग्रहों के राजा सूर्यदेव 14 मार्च को दोपहर 12:34 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे.

मंगल गोचर मार्च 2024 (Mangal Gochar 2024)

ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह 15 मार्च को कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं.

शनि उदय मार्च 2024 (Shani Uday 2024)

शनि जो 11 फरवरी को कुंभ राशि में अस्त हो गए थे, वे 18 मार्च को फिर से उदय हो जाएंगे.

राजनीतिक उथल-पुथल एवं प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बढ़ेगी. धरना जुलूस प्रदर्शन आंदोलन गिरफ्तारियां होगी. दुर्घटना होने की संभावना.  देश और दुनिया में राजनीतिक बदलाव होंगे. सत्ता संगठन में परिवर्तन होगा. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलेगा. अचानक मौसमी बदलाव भी हो सकते हैं. बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. सेना की ताकत बढ़ेगी. देश की कानून व्यवस्था भी मजबूत होगी. मनोरंजन फिल्म खेलकूद एवं गायन क्षेत्र से बुरी खबर मिलेगी. बड़े नेताओं का दुखद समाचार मिलने की संभावना.

इन राशियों को होगा फायदा (March Grah Gochar 2024 Lucky Zodiac sign)

मिथुन, वृश्चिक, मकर और मीन राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है. आर्थिक मामलों में भी फायदा मिलेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. कार्य स्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी. ऐसे में पदोन्नति भी मिल सकती हैं. व्यापारी वर्ग के लोगों को भी मुनाफा मिलेगा. कार्यों में अच्छी सफलताएं प्राप्त होंगी.

  • शुभ प्रभाव -  मिथुन, वृश्चिक, मकर और मीन
  • अशुभ प्रभाव - वृष, सिंह, तुला और कुंभ
  • मिलाजुला प्रभाव - मेष कर्क, कन्या और धनु
  • अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें पूजा-पाठ और दान

ग्रहों के अशुभ असर से बचने के लिए हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. भगवान शिव और माता दुर्गा की आराधना करनी चाहिए। महामृत्युंजय मंत्र और दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News