आपकी कलम
भाजपा नेताओं द्वारा जनता के ऊपर किये जा रहे अत्याचारों को रोकने में महत्वपूर्ण कदम बढ़ायेंगे नकुलनाथ
विजया पाठक
पिता कमलनाथ के सपनों को संरक्षित कर विकास कार्य को गति देने मैदान में उतरे नकुलनाथ
विजया पाठक : एडिटर, जगत विजन
कहते हैं पिता यदि अपनी आंखों से कोई सपना देखता है तो उसकी चाहत होती है कि उसके उस सपने को उसका बेटा जरूर पूरा करे। यही कारण है कि वह अपने बेटे को शुरू से ही ऐसी शिक्षा देता है कि रास्ते में चाहे जितनी भी कठिनाईयां आयें बेटा उन्हें पाटकर आगे बढ़ने के लिये तैयार रहे।
कुछ ऐसे ही सपनों को बुनियादी रूप से आकार देने का काम इन दिनों छिंदवाड़ा के लोकप्रिय नेता और पूर्व सांसद नकुलनाथ कर रहे हैं। दरअसल नकुलनाथ अपने पिता कमलनाथ द्वारा बूंद-बूंद कर सिंचित कर विकसित किये गये छिंदवाड़ा जिले को अब एक नया स्वरूप देने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। चर्चा इस बात की है कि कमलनाथ ने जिस छिंदवाड़ा को देश का मॉडल जिला बनाया है भाजपा शासन आते ही उस मॉडल को बर्बाद करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। यही कारण है कि नकुलनाथ अपने पिता से विरासत में मिली इस बुनियाद को भविष्य में संरक्षित रखने के कार्य की योजना बना रहे हैं।
भाजपा नेताओं की लगी नजर
कभी हंसता-खिलखालाता और चहुं ओर हरियाली से सरावोर छिंदवाड़ा जिले को भाजपा नेताओं की ऐसी नजर लगी कि आज जिले में आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिर बात चाहे रोज़गार की हो, कामकाज की या फिर सुरक्षा, निवेश और व्यापार की।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पांच दशकों के अपने अथक प्रयास से जिस तरह से छिंदवाड़ा को विकसित करने का कार्य किया था वर्तमान भाजपा नेतृत्व और उसके नेता कमलनाथ के इस मॉडल को तहस-नहस करने में जुटे हुये हैं। सूत्रों के अनुसार स्थानीय भाजपा सांसद बंटी विवेक साहू जनता के सामने अपनी सकारात्मक छवि बनाने के लिये कमलनाथ द्वारा शुरू किये गये कार्यों को बंद करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।
अवैध वसूली और जमीन अधिग्रहण की मिली शिकायतें
स्थानीय नेताओं के अनुसार जिले में जब से भाजपा नेता ने कमान संभाली है जिले के अंदर भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। अवैध वसूली और जमीन अधिग्रहण जैसी परेशानियां अब सामने आने लगी है। यही नहीं स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि भाजपा सांसद पूरे जिले में अपनी मनमानी कर रहे हैं और उन स्थानों पर अधिक विकास कार्यों को करने में जुटे हैं जहां उनके अपने लोग हैं और जहां से उन्हें अधिक वोट मिला है।
विकास कार्यों में हो रही इस अनदेखी से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि जब लोग अपनी शिकायतों को लेकर नकुलनाथ के पास पहुंचे तो उन्होंने लोगों की परेशानियों को गंभीरता से लिया स्वयं आमजन के साथ मिलकर दोबारा जिले के विकास की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है।
पिता के कार्यों को देंगे विशेष पहचान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छिंदवाड़ा जिले के रहवासियों के दिलों में राज करने वाले कमलनाथ ने अपने पांच दशक के कार्यकाल में जिले के विकास की नींव को जिस ढंग से आकार दिया था अब उसे जीर्ण-क्षीर्ण होने से रोकने नकुलनाथ दोबारा मैदान पर उतर आये हैं।
नकुलनाथ ने जिले में शिक्षा, चिकित्सा, रोज़गार, स्व-रोजगार, कृषि, व्यापार आदि विषयों पर मंथन करने के लिये विशेष टीम गठित करने के संकेत दिये हैं। यह टीम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशन में कार्य करेगी और जिले को संरक्षित कर विशेष पहचान दिलायेगी। जाहिर है कि नकुलनाथ द्वारा किये जा रहे यह प्रयास यदि आकार लेते हैं तो निश्चित ही संपूर्ण जिले को एक विशेष पहचान मिलेगी और नकुलनाथ भी पिता के कार्य़ों को विशेष पहचान देने में सफल होंगे।
आज भी जनता के दिलों पर राज करते हैं पिता-पुत्र
राजनैतिक विश्लेषकों के अनुसार कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता के लिये जो कार्य किया वह अपने आप में एक विशेष उपलब्धि है। ऐसा कार्य न कभी किसी नेता ने किसी जिले में किया है और न ही भविष्य में इस तरह का कार्य दोबारा होने की संभावना है। यही वजह है कि आज भी पिता-पुत्र जिले की जनता के दिलों पर राज करते हैं।