आपकी कलम

देखा तेरा कमाल

Balkrishan Bagora(Jalendra)
देखा तेरा कमाल
देखा तेरा कमाल

गुजरात के मोदी, देखा तेरा कमाल,
विरोधी सभी हो रहे है, बेहाल।
किसी ने सोचा नही, ऐसी चलेगा चाल,
दूसरे तो दूसरे, अपनो के फुल गये गाल।
एक ही दॉव में, सबको चित कर दिया,
हवा ऐसी चली, दो नम्बरी को परेषान कर दिया।
आम जनता, को भी सोचने को मजबूर कर दिया।
बढे़ कदम तुम्हारे, और कितनी दूर जायेगे।
समय की कसौटी, पर वे कसे जायेगे।
गरीब, किसान, मजदूर, वृ़द्ध, अबला का सोचा होता,
वह अपने धन के लिये, बैको में परेषान होता।
यदि नोट बंदी के जो, अच्छे परिणाम होगे ?
तो गरीब, मध्यम, लोगो के अच्छे दिन होगे
यदि मॅहगाई, बेरोजगारी, दुविधा बड़ी तो तुम्हारा नाम मिट जायेगा
नही तो घर-घर मोदी, तुम्हारा नाम होगा।
विकट समय में, जन-जन होगा यदि सावधान,
तो विपरित परिस्थितियों में भी निकल आयेगा समाधान।
वास्तव में ‘‘जलेन्द्र’’ यह तुफान में भी रास्ता होगा
नही तो ....

बालकृष्ण बागोरा "जलेन्द्र"
+91-7389264545
63, 64 देवपुरी कालोनी,
बंगाली चौराहा कनाडिया रोड इंदौर
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News