एप डाउनलोड करें

छत्‍तीसगढ़ में एक स्कूल के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव, हॉस्‍टल बना कंटेनमेंट जोन

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Sat, 25 Dec 2021 03:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

छत्तीसगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ही स्कूल के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रायगढ़ के नवोदय विद्यालय के ये 13 छात्र कोरोन पॉजिटिव मिले हैं. सभी को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. स्‍कूल के हॉस्‍टल में करीब 200 छात्र रहते हैं. अब इसे एहतियात के तौर पर कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. छात्रों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. 

भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 415 मामले

Omicron Cases In India Live Updates: शनिवार को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक ओमिक्रॉन के 415 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,189 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 387 लोगों की मौत हुई है. वहीं 7286 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. भारत में मौजूदा समय में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 77,032 सक्रिय केस हैं. वहीं देश में अब तक कोरोना से 4,79,520 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक वैक्‍सीन की 141.01 करोड़ डोज लग चुकी हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next