पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की स्पिन चौकड़ी की चुनौती से पार पाकर आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में सोमवार को यहां सात विकेट पर 282 रन का मजबूत स्कोर बनाया. पिछले कुछ मैचों में रन बनाने के लिए जूझने वाले बाबर ने 92 गेंद पर 74 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है, शफीक ने 75 गेंद पर 58 रन की पारी खेली जबकि शादाब खान (38 गेंद पर 40) और इफ्तिखार अहमद (27 गेंद पर 40) ने बाद के ओवरों में छठे विकेट के लिए 73 रन की उपयोगी साझेदारी की.
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ के रूप में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है, 113 गेंदों में 87 रन की पारी खेल कर इब्राहिम जदरान ने अफगानिस्तान की तरफ aसे खेलते हुए विश्व कप के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं