राजसमंद :
इस स्मारक में देश के कोने-कोने से एकत्रित की गई मिट्टी व चावल को मिश्रित किया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र संग़ठन के जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि देश के वीरों को सम्मानित करने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया गया था। अदम्य साहस का परिचय देने वाले उन साहसी व्यक्तियों को वीर की संज्ञा दी गई है।
जिन्होंने राष्ट्र सेवा में अपने प्राणों का बलिदान दिया। नेहरू युवा केन्द्र संग़ठन, राजसमंद के कार्यक्रम सहायक हनवंत सिंह चौहान ने बताया की राजसमंद जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालय की पंचायत समितियों से अमृत कलश जिले के प्रभारी डॉ. नीलेश पालीवाल के नेतृत्व में प्राप्त कर राज्य व राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
राजसमंद पंचायत समिति से प्रभारी नीलेश पालीवाल ने ब्लॉक स्तरीय अमृत कलश प्राप्त किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी राजीव शर्मा, लेखा अधिकारी प्रेमचंद बंशीवाल, सहायक विकास अधिकारी राजेश जोशी, जगदीश कुमावत, विकास अधिकारी ऋषि खत्री , सिद्धार्थ शर्मा, गौरव पालीवाल, भगवती लाल, कमलेश कुमावत, ललित राजवानी उपस्थित थे।
आमेट पंचायत समिति से ब्लॉक प्रभारी अजय सिंह चुंडावत, गुंजन शर्मा ने विकास अधिकारी उगराज सिंह चुंडावत से ब्लॉक स्तरीय अमृत कलश प्राप्त किया। रैलमंगरा पंचायत समिति से ब्लॉक प्रभारी सीताराम अहीर ने विकास अधिकारी संदेश पाराशर से ब्लॉक स्तरीय अमृत कलश प्राप्त किया। देवगढ़ पंचायत समिति से ब्लॉक प्रभारी श्यामलाल मेघवाल ने सहायक विकास अधिकारी उत्तम चंद प्रजापत से ब्लॉक स्तरीय अमृत कलश प्राप्त किया। देलवाड़ा पंचायत समिति से ब्लॉक प्रभारी राकेश पुरोहित ने विकास अधिकारी सविता टी, सहायक विकास अधिकारी प्रेमशंकर जोशी, वीरेंद्र सिंह छाजेड़ से ब्लॉक स्तरीय अमृत कलश प्राप्त किया।
नेहरू युवा केन्द्र संग़ठन के कार्यक्रम सहायक हनवंत सिंह चौहान ने बताया की अमृत कलशो की मिट्टी और चावल का प्रयोग राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री की अगवाई में कर्तव्य पथ पर वीर शहीदों व क्रांतिकारी वीरों के सम्मान में बनाई जा रही अमृत वाटिका में किया जाएगा। इसके उपरांत कर्तव्य पथ पर अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीरों की स्मृति में स्मारक निर्मण का कार्य होगा।
नेहरू युवा केन्द्र संग़ठन के जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि राजसमंद जिले के दल प्रभारी डॉ. नीलेश पालीवाल के नेतृत्व राजसमंद से लालू राम तेली, बिंदु वैष्णव, भावना वैष्णव, रैलमंगरा से सीताराम अहीर, पायल शर्मा, देलवाड़ा से राकेश, फाल्गुनी पुरोहित, खमनोर से नारायण सिंह, शैतान सिंह, आमेट से अजय सिंह, गुंजन शर्मा, देवगढ़ से श्यामलाल मेघवाल, महेंद्र वैष्णव, भीम से प्रमिला गहलोत, नीलम गहलोत, कुम्भलगढ़ से भरत पालीवाल, मुकुल पालीवाल 29 अक्टूम्बर को जयपुर राजभवन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम व 30 और 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली में भाग लेंगे।