एप डाउनलोड करें

होली के अवसर पर दुल्हन की तरह चेहरा चमकाने के लिए करें यह उपाय, इस तरह करे अपने बालो, चेहरे की देखभाल

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Tue, 07 Mar 2023 10:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उबटन मुख्यतः चोकर, बेसन, दही, मलाई व हल्दी के मिश्रण को पीसकर तैयार किया जाता है. इसे नहाने से कुछ घंटे पहले शरीर पर लगाया जाता है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को दूर कर त्वचा को कोमल बनाता है.

चेहरे के लिए उबटन तैयार करें

दो चम्मच चोकर में एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद व गुलाब जल में सूखे पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे रोज 30 मिनट तक चेहरे पर लगाएं.

बालों का ट्रीटमेंट : बालों की सुंदरता के लिए नारियल तेल को हल्का गर्म कर बालों व स्कल पर लगाएं. फिर तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर निचोड़ लें. तौलिए को पगड़ी की तरह पांच मिनट तक सिर पर लपेट कर रखें.

इससे आंखों को मिलेगी चमक :

आंखों की सुंदरता के लिए काटनवुल पैड को गुलाब जल में भीगो लें. आंख बंद करके इसे आई पैड की तरह प्रयोग करें. 10 मिनट तक नीचे लेटकर आराम करें.

मेकअप में रखें ध्यान

त्वचा को साफ कर इस पर मॉइश्चराइजर लगाएं. तैलीय त्वचा के लिए अस्ट्रिंजट लोशन लगाएं. कुछ मिनट बाद त्वचा के दाग-धब्बों को कंसीलर से कवर करके अप्लाई करें. फांउडेशन का चुनाव करने में ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा साफ है, तो हल्दी गुलाबी टोन वाले मटमैले रंगों का चयन करें. यदि आपकी त्वचा का रंग साफ है, पर पीला पड़ गया है, तो गुलाबी टोन को छोड़ कर मटमैले या बिस्किट रंग का चयन करें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next