एप डाउनलोड करें

दुल्हन के रिश्तेदारों को सोने को नहीं मिली जगह : जमकर हुआ विवाद : थाने से हुई विदाई

मध्य प्रदेश Published by: जगदीश राठौर Updated Tue, 23 Nov 2021 11:47 PM
विज्ञापन
दुल्हन के रिश्तेदारों को सोने को नहीं मिली जगह : जमकर हुआ विवाद : थाने से हुई विदाई
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शिवपुरी : (जगदीश राठौर) मध्य प्रदेश के शिवपुरी की जवाहर कॉलोनी में एक विवाह समारोह में जमकर हंगामा हो गया. वधु पक्ष का कहना था कि लड़के वालों ने बुला तो लिया, लेकिन न स्वागत किया और न ही कोई इंतजाम किए. इस बात को लेकर स्वागत से फेरों तक बीच-बीच में विवाद चलता रहा. रात में सोने के लिए जगह नहीं मिली तो विवाद और बढ़ गया और बात शादी तोड़ने पर पहुंच गई. इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी तो मामला सुलझा. वधु की विदाई भी थाने से ही हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर कॉलोनी आईटीआई के पीछे रहने वाले जोशी परिवार के संजय जोशी का विवाह ललितपुर की रहने वाली युवती से हुआ था. विवाह से पहले वर पक्ष ने वधु पक्ष को शिवपुरी आने का निमंत्रण दिया. तय हुआ कि वधु पक्ष 100 से 150 लोग साथ में लाएगा. विवाह के दौरान ललितपुर के वधु पक्ष की ओर से 200 लोग शिवपुरी आ गए. इससे अव्यवस्थाएं बढ़ी और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next