एप डाउनलोड करें

Jio को लगा तगड़ा झटका ! एक महीने में दो करोड़ लोगों ने किया बाय...बाय...

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 23 Nov 2021 11:39 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : रिलांयस जियो (Reliance Jio) को सितंबर 2021 में तगड़ा झटका लगा है. सितंबर महीने में करोड़ों लोगों ने जियो (Jio) का साथ छोड़ दिया है. सोमवार को टेलीकॉम रेगुलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ताजा आकड़े जारी किए हैं, जहां इस चीज का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारती एयरटेल (Airtel) ने सितंबर के महीने में 2.74 लाख से अधिक एक्टिव यूजर जोड़े, जबकि रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 1.9 करोड़ और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) ने 10.8 लाख वायरलेस ग्राहक खो दिए.

एयरटेल ने वायरलेस ग्राहकों का 0.08मार्केट शेयर हासिल किया, जबकि सितंबर में Jio के यूजर बेस में 4.29की गिरावट आई. अगस्त के 1.18 बिलियन से सितंबर के अंत में कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या घटकर 1.16 बिलियन हो गई, जिससे मासिक गिरावट दर 1.74दर्ज की गई. बता दें, कि Airtel और Vodafone-Idea ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है. एयरटेल की बढ़ी हुई दरें 26 नवंबर से और वोडाफोन-आइडिया की 25 नवंबर 2021 से लागू होंगी.

ट्राई ने इस महीने की शुरुआत में यह भी कहा था कि रिलायंस जियो ने सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड दी, जो ट्राई के 4जी चार्ट के अनुसार 20.9 एमबीपीएस थी, उसके बाद वोडाफोन आइडिया ने 14.4 एमबीपीएस की औसत डाउनलोडिंग स्पीड की पेशकश की और एयरटेल ने 11.9 एमबीपीएस की स्पीड दी.वोडाफोन आइडिया 7.2 एमबीपीएस डेटा स्पीड के साथ अपलोड सेगमेंट में सबसे ऊपर है. वोडाफोन आइडिया के बाद रिलायंस जियो 6.2 एमबीपीएस और भारती एयरटेल 4.5 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next