आप अगर स्टेटबैंक ऑफ़ इंडिया के साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ATM फ्रेन्चाइसी ले सकते है। कोई भी बैंक अपना ATM खुद न लगाकर अलग अलग कंपनियों का लगाती हैं जिसको बैंक की तरफसे कॉन्ट्रैक्ट्स मिलते है। और वो अपने हिसाब से एटीएम लगाते है।
भारत में ATM के लिए केवल Tata Indicash, India One ATM और Muthoot ATM को ही कॉन्ट्रैक्ट मिले हुए हैं। आप इन सभी कंपनियों के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपने ATM के लिए अप्लाई कर सकते है। इन सबमे सबसे ज्यादा ATM वाली कंपनी Tata Indicash है। जिसमे फ्रेन्चाइसी लेने क्ले लिए आपको 2 लाख रुपये डिपाजिट जमा करवानी होगी और उसीके साथ आपको ३ लाख वर्किंग कैपिटल के तौर पर जमा करवाने होंगे। कुल मिलकर आपको 5 लाख इन्वेस्ट करना होगा।
यह भी पढ़े : इस दुर्लभ सिक्के की है भारी डिमांड, अगर आपके पास है तो कमा सकते हैं 10 लाख रुपये
यह भी पढ़े : एक रुपये के पुराने सिक्के से आप बन सकते है करोड़पति ! !
ATM में किये जाने हर कैश ट्रांजेक्शन पे आपको 8 रुपये मिलेंगे और हर नॉन कॅश ट्रांजक्शन पे आपको 2 रुपये मिलते है। कुल मिलकर देखा जाये तो आपको आपके इन्वेस्टमेंट पर वार्षिक 33 से 50 तक का रिटर्न मिलता है। ऐसा करने से लगभग 3-4 साल मैं एटीएम की कमाई फ्री हो जाएंगी आपकी।
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान