एप डाउनलोड करें

2100 दीपों से जगमगा उठा हंसदास मठ का महालक्ष्मी मंदिर, अन्य देवालय भी रोशन

इंदौर Published by: विनोद गोयल Updated Sat, 22 Oct 2022 08:32 PM
विज्ञापन
2100 दीपों से जगमगा उठा हंसदास मठ का महालक्ष्मी मंदिर, अन्य देवालय भी रोशन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : (विनोद गोयल...✍️) बड़ा गणपति पीलियाखाल इंदौर स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर आज धन तेरस के उपलक्ष्य में मठ परिसर में 2100 दीपों से सजावट कर दीपोत्सव का शुभारंभ हुआ. मठ के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज ने सभी देवालयों में पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्जलित किए. 

मठ के पं. पवनदास शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस अवसर पर रामलला के दरबार सहित भगवान रणछोड़, मठ स्थित प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर एवं अन्य सभी देवालयों को दीपों से जगमगाया गया हैं. सम्पूर्ण परिसर में रोशनी कर दीप आराधना की गई. इसके साथ ही दीपावली, उसके बाद भाई दूज पर भी मठ पर आकर्षक रोशनी एवं पुष्प सज्जा की जाएगी. बड़ी संख्या में भक्तों ने भी आज मंदिर आकर दीप मालिकाएं सजाई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next