एप डाउनलोड करें

Indore news : बर्तन से भरी बोलेरो ले भागा...

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Thu, 08 Aug 2024 12:59 AM
विज्ञापन
Indore news : बर्तन से भरी बोलेरो ले भागा...
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

एरोड्रम में एक कैटरिंग संचालक की बर्तन से भरी बोलेरो चोरी हो गई। उसने एरोड्रम थाने जाकर इस मामले में शिकायत की। पुलिस ने कुछ ही घंटो में छानबीन करते हुए उक्त गाड़ी को पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

एरोड्रम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश पुत्र दुलीचंद कुमावत निवासी अशोक नगर की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी के मामले में केस दर्ज किया गया था। कैलाश ने बताया था कि बदमाश बोलेरो पिकअप गाड़ी नंबर MP09GG6642 को बाबा श्री गार्डन के सामने से चुराकर ले गए।

पुलिस ने इस मामले में शुभम सोंलकी निवासी भूरी को पकड़ा है। आरोपी से बोलेरो भी बरामद की गई है। कैलाश ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह केटरीग का काम करता है। उसकी बोलरो गाड़ी शनिवार रात 11 बजे के लगभग गोदाम पर बर्तनों से भरकर गोदाम में लॉक कर खड़ी की थी।

इसके बाद रात करीब 2 बजे गोदाम से बाहर आकर देखा तो गाड़ी जगह पर नही थी। तुरंत मामले में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रविवार को गाड़ी ढंूढ निकाली। इस मामले में आरोपी शुभम को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next