एप डाउनलोड करें

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत : रेलवे नहीं लगाएगा सरचार्ज, बेडशीट, कंबल और पर्दे की मिलेगी सुविधा

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Fri, 15 Apr 2022 12:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने कल गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया है. बयान में साफ किया है कि उसकी डीजल से चलने वाली ट्रेनों पर अधिभार लगाने की कोई योजना नहीं है. दरअसल, पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय रेलवे डीजल से चलने वाली ट्रेनों के टिकटों पर अतिरिक्त शुल्क लगाएगी. जिसके बाद अब रेलवे ने इन रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया है. 

रेलवे ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि मीडिया के कुछ वर्ग पूछ रहे हैं कि क्या भारतीय रेलवे डीजल कर्षण पर चलने वाली ट्रेनों पर अधिभार लगाने जा रही है. सभी संबंधितों के मार्गदर्शन के लिए सूचित किया जाता है कि भारतीय रेलवे की ऐसी कोई योजना नहीं है. ये अटकलें निराधार हैं.

बुक कराते समय अपने गंतव्य का पूरा पता नहीं देना होगा

एक और राहत की खबर है कि अब यात्रियों को अब टिकट बुक कराते समय अपने गंतव्य का पूरा पता नहीं देना होगा. रेलवे बोर्ड ने इस बारे में भी जरूरी निर्देश दिए हैं. दरअसल, कोरोना के मामले सामने आने के बाद रेलवे ने टिकट बुक करते समय गंतव्य का पूरा पता भरने की व्यवस्था शुरू की थी. ताकि विषम परिस्थिति में संबंधित यात्री से संपर्क साधा जा सके. 

अब कुछ ट्रेनों में बेडशीट, कंबल और पर्दे की सुविधा मुहैया होगी

कोरोना में राहत के बीच रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने भी बड़ी राहत की घोषणा की है. इस घोषणा के मुताबिक, अब कुछ ट्रेनों में बेडशीट, कंबल और पर्दे की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है. दरअसल, कोरोना काल में संक्रमण के प्रसार को रोकने के मकसद से इन सुविधाओं को बंद कर दिया गया था. अब रेलवे ने फिर से इस सुविधा को शुरू किया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next