पीपरड़ा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाजसेवी श्री अर्जून लाल जमनाशंकर जी पालीवाल के सुपूत्र श्री सौरभ पालीवाल का आज दिनांक 15 अप्रैल 2022 को दुःखद आकस्मिक निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 अप्रैल 2022 को निज निवास पीपरड़ा तहसील नाथद्वारा, जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रात : 9 : 30 बजे प्रस्थान होकर सोरडाई पीपरड़ा मुक्तिधाम जाएगी.
उक्त जानकारी समाजसेवी श्री रमेशचंद्र पुरोहित (जेतपुरा) एवं नाथद्वारा प्रतिनिधि श्री नानालाल जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.