एप डाउनलोड करें

आज का राशिफल 5 मई 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Fri, 05 May 2023 09:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मेष आज का राशिफल च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन की शुरुआत में मन प्रफुल्लित और चित्त स्वस्थ होगा. आज मित्र या परिवार के सदस्यों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं. सुंदर वस्त्र धारण करेंगे. आर्थिक दृष्टि से आपके लिए आज का दिन लाभदायी है. अधिक खर्च पर संयम रखें. आज मन से नकारात्मक विचारों को निकाल दें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है. आप किसी प्रियजन या मित्र से उपहार पाकर खुश रहेंगे.

वृषभ आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो

आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आय के नए स्त्रोत बनेंगे तथा आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी. अगर प्रॉपर्टी संबंधी कोई काम रुका हुआ है तो उसे पूरा करने का प्रयास करें. सफलता मिलेगी. धार्मिक तथा आध्यात्मिक संस्थाओं के प्रति आप का विशेष योगदान रहेगा. ध्यान रखें कि किसी भी तरह का अनुचित कार्य आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. बेहतर होगा कि नकारात्मक गतिविधियों से दूर ही रहें. अत्यधिक व्यस्तता की वजह से आप अपने व्यक्तिगत तथा पारिवारिक कार्यों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाएंगे.

मिथुन आज का राशिफल  : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह 

आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए वैचारिक रूप से काफी चिंतित रहने के कारण कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लेना ही हितकर होगा. यात्रा-प्रवास में परेशानी हो सकती है. निर्धारित काम पूरा नहीं होने के कारण आपको काफी निराशा होगी. मन अशांत रहेगा. पेट-दर्द सताएगा. संतान की तबीयत या पढ़ाई के संबंध में चिंता रहेगी.

कर्क आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  

आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए जीवन में पिछले कुछ समय से जो उथल-पुथल चल रही थी, आज उससे कुछ राहत मिलेगी. परिवार तथा फाइनेंस संबंधी लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. युवा वर्ग को इंटरव्यू आदि में उचित सफलता मिलने की संभावना है. धन संबंधी मामले को लेकर कुछ चिंता रह सकती है. परंतु धैर्य रखें दोपहर बाद ग्रह स्थिति अनुकूल रहेगी. इस समय अपने व्यक्तिगत कार्य में व्यस्त रहें. फालतू की गतिविधियों में ध्यान देने से तनाव रहेगा.

सिंह आज का राशिफल  : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए हाथ में आया हुआ अवसर कन्फ्यूजन के कारण आज आप गंवा सकते हैं और उसका लाभ नहीं ले पाएंगे. आज बहुत से विचार आपको परेशान करेंगे. जल्दबाजी में आपका काम बिगड़ सकता है. आज कोई भी नया काम शुरू करना हित में नहीं है. वाद-विवाद या चर्चा में आप जिद्दी बने रहेंगे. इससे आप नुकसान में जा सकते हैं. भाई-बहनों में प्रेम बना रहेगा.

कन्या आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. यश, कीर्ति मिलेगी. आनंद की प्राप्ति होगी. परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा. व्यापार के विकास के लिए दिन फलदायक साबित होगा. धन लाभ का योग है. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, विरोधियों को पराजित कर सकेंगे. कानूनी मामलों के प्रति आज सावधानी बरतें.

तुला आज का राशिफल  : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए पिछले कुछ दिनों से जिस कार्य के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, आज उसके फल प्राप्त होने की जबरदस्त उम्मीद है. परंतु कोई भी कार्य करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर सोच-विचार अवश्य कर लें. मकान, गाड़ी आदि से संबंधित कागजात संभाल कर रखें. कल्पनाएं करने के साथ-साथ उन्हें हकीकत में भी बदलने का प्रयास करें. तनाव रहने पर मोटिवेशनल प्रोग्राम आपके लिए लाभदायक रहेंगे.

वृश्चिक आज का राशिफल  : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  

आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भाग्य का सितारा इस समय प्रबल है. घर के बड़े सदस्यों की सलाह पर ध्यान दें और अमल भी करें. ऐसा करने से आपके लिए सभी कठिनाइयां आसान हो जाएंगी और रुके हुए कार्यों में भी गति आएगी. इसके साथ ही आपके निर्णय सफल भी होंगे.

किसी खास वस्तु के खोने या चोरी होने की स्थिति बन रही है. बेहतर होगा कि अपनी चीजों की देखभाल खुद ही करें. भाई-बहनों के साथ संबंधों को खराब न होने दें. नकारात्मक बातों को रिश्ते के बीच लाना उचित नहीं है.

धनु आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज आपका दिन मिश्रित फलदायी है. आपको आज नए काम करने की प्रेरणा मिलेगी. कोई नया काम भी शुरू कर पाएंगे. आज आपके विचार जल्दी-जल्दी बदलेंगे. इससे किसी तरह का कन्फ्यूजन आपको हो सकता है. आज नौकरी एवं व्यवसाय में आपको प्रतियोगियों के कड़े व्यवहार का सामना करना पड़ेगा. किसी निश्चित काम के लिए आप आगे प्रयास करेंगे. यात्रा का योग है. महिलाओं को आज वाणी पर संयम रखने की सलाह दी जाती है.

मकर आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी 

आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा. दूसरों से मान-सम्मान प्राप्त करना है तो पहले दूसरों का मान-सम्मान करना भी होगा. राजनीति से जुड़े लोगों को कोई महत्वपूर्ण कार्यभार मिल सकता है. किसी धार्मिक संस्था के प्रति भी आपका सहयोग बना रहेगा. रुपए-पैसे संबंधी उधारी सोच-समझ कर करें क्योंकि वापसी की संभावना मुश्किल है. पड़ोसियों के साथ किसी छोटी-सी बात को लेकर वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. जिसका नकारात्मक प्रभाव पारिवारिक व्यवस्था पर भी पड़ेगा.

कुंभ आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए कुछ समय आत्मनिरीक्षण और आत्म मनन में जरूर लगाएं. आपकी कुशलता और समझदारी द्वारा सुखद परिणाम मिलेंगे. आपके प्रतिद्वंद्वी आपके समक्ष परास्त रहेंगे. समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा. घर से संबंधित गतिविधियों में अत्यधिक फिजूलखर्ची की स्थिति रहेगी. अपने बजट का ध्यान रखें. दिखावे के चक्कर में अपना नुकसान भी कर सकते हैं. सिर्फ ध्यान रखें कि अहम को अपने व्यवहार पर हावी ना होने दें.

मीन आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची 

आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ वाद-विवाद हो सकता है. कई परेशानियां तथा विरोधी परिस्थियों के कारण आपका शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य खराब हो सकता है. किसी भी तरह के दस्तावेजी काम के प्रति सावधानी बरतें. मानहानि की परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है.

ये खबर भी पढ़े :

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next