एप डाउनलोड करें

प्रेमिका को धोखा देकर शादी कर रहा था प्रेमी, ऐतराज जताया तो कर दी हत्या

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Thu, 04 May 2023 06:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बैतूल. बैतूल के मुलताई थाना इलाके में एक लड़की की सरेराह हत्या कर दी गई. मुलताई की रहने वाली 26 साल की सिमरन स्कूटी पर सवार होकर मटन मार्केट रोड से गुजर रही थी. इसी दौरान सानिफ मलिक नाम के युवक ने उसे रोककर हमला कर दिया. युवक ने चाकू से गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

हमलावर को ब्लैकमेल कर रही थी लड़की

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावर मृतक लड़की को जानता था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. पुलिस को मृतक सिमरन के पास से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिससे दोनों के बीच संबंधों का खुलासा हुआ है. सानिफ की हाल ही में किसी अन्य लड़की से सगाई हो चुकी थी और 2 महीने बाद उसकी शादी होना तय है. इस बात से परेशान सिमरन उसकी शादी तोड़ने की कोशिश में लगी हुई थी और सानिफ को ब्लैकमेल कर रही थी.

आरोपी से पूछताछ जारी

बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कहना है मुलताई की रहने वाली सिमरन का शव मटन मार्केट रोड पर मिला था. सानिफ नाम के युवक ने चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती जांच में दोनों के बीच संबंध सामने आए हैं. आरोपी कि किसी अन्य लड़की से सगाई हो चुकी है और 2 महीने बाद शादी होना है. सिमरन इस पर ऐतराज जता रही थी. वह अपनी और सानिफ की कुछ निजी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दे रही थी. इसलिए उससे पीछा छुड़ाने के लिए सानिफ ने सिमरन की हत्या कर दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next