आमेट
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल आमेट ईको क्लब सदस्यों ने किया स्वच्छता कार्य
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल आमेट के नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत संचालित ईको क्लब सदस्यों ने ईको क्लब प्रभारी शेर सिंह सैनी के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा 1 जुलाई से 14 जुलाई तक के तहत तुलसी विहार कॉलोनी में स्थित पार्क में सफाई कार्य किया। जिसमें सभी सदस्यों द्वारा पार्क से प्लास्टिक की थैली, पाउच एवं अन्य सूखे कचरे का निस्तारण किया गया। साथ ही पौधों की कटाई, छंटाई, अनावश्यक घास एवं सूखी पत्तियाँ हटा कर पार्क को प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छ बनाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर अध्यापक जगदीश चन्द्र जोशी, गाइड सपना सैनी, यश सैनी, श्रीमती मीरा देवी, दीपक शर्मा, दिव्यांश, हिमांशु, राहुल आदि ने सहयोग प्रदान कर पार्क को स्वच्छ बनाने का कार्य किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406