आमेट
भाजपा की जनाक्रोश रैली पहुँची गांवों में...ग्रामीणो ने किया स्वागत
Mubarik ajnabiआमेट : (Mubarik ajnabi) कुम्भलगढ़ आमेट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा रैली सोमवार को। आमेट तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंची।इसके तहत सोमवार को सुबह घोसुंडी ग्राम पंचायत के गांव किशनपुरिया,लिकी ग्राम पंचायत के मुंडकोसिया, साकरड़ा ग्राम पंचायत के माकरडा, लक्ष्मीपुरा,राचेटी ग्राम पंचायत के नाबरिया, चावँड खेड़ा जिलोला ग्राम पंचायत के भोलीखेड़ा आदि गांवो में पहुंंची। जहां पर भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की विफलता, महिलाओं पर अत्याचार, साधु-संतों पर हो रहे हमलों के बारे में जानकारी दी। तथा केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों के बारे में लोगों को बताया।इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी जगह-जगह पर रैली का स्वागत किया।