आमेट

Amet update : आमेट नगरपालिका ने बाजारों के फुटपाथों पर से हटाये अतिक्रमण

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet update : आमेट नगरपालिका ने बाजारों के फुटपाथों पर से हटाये अतिक्रमण
Amet update : आमेट नगरपालिका ने बाजारों के फुटपाथों पर से हटाये अतिक्रमण

आमेट.

आमेट. नगरपालिका प्रशासन द्वारा सोमवार को नगर के मुख्य बाज़ारो के फुटपाथ पर व्यापारियों द्वारा अपने सामान रख किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार नगर के लक्ष्मीबाजार,गणेश चौक,बस स्टैंड,बैंक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोड, रामद्वारा आदि मुख्य मार्गो के फुटपाथ पर व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान रख किये गए, अवैध अतिक्रमण से मुख्य मार्गों के सकडे हो जाने से वाहन चालकों, राहगीरों को आने जाने में काफी परेशान होना पड़ रहा था।

जिसके मद्देनजर सोमवार को नगरपालिका प्रशासन द्वारा उक्त मार्गो के फुटपाथों पर पड़े सामानों को जब्त किया गया एवं सभी व्यापारियों दुकानदारों एवं ठेला गाड़ी वालों को हिदायत दी की भविष्य में अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्रवाई में एसडीएम रक्षा पारीक,अतिक्रमण शाखा प्रभारी श्रीपाल पारीक,वरिष्ठ लिपिक बलवंत सिंह राठौड़, जमादार गोपाल हरिजन, नगर पालिका सफाई कर्मचारी एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु एएसआई प्रताप सिंह मौजूद थे।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News