आमेट
Amet news : महिलाओं ने गणगौर की शोभायात्रा निकाली
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर मे गणगौर महोत्सव के दौरान नगर की महिलाओं द्वारा सजधज कर सेवरा के साथ ईशर व गणगौर की शोभायात्रा निकाली गई।
महिलाओं ने बताया कि हर वर्ष की गणगौर महोत्सव पर ईशर गणगौर एवं सेवरा की शोभायात्रा परिवार में सुख समृद्धि की कामना को लेकर निकल जाती है। गणगौर महोत्सव में ईशर एवं गणगौर की सवारी के साथ में महिलाएं सज धज कर सिर पर कलश में पाती सेवरा लेकर गाजे बाजे के साथ नाचती गाती चल रही थी।
शोभायात्रा रेलवे स्टेशन माहीराम मंदिर से रवाना होकर रेल्वे स्टेशन मुख्य बस स्टैंड हॉस्पिटल रोड गांधी चबूतरा लक्ष्मी बाजार होती हुई वापस माईराम मंदिर पहुंची।
शोभायात्रा में पिंकी माहेश्वरी, मुन्ना देवी, मनोरमा देवी, शकुंतला, जय श्री, सीमा भगवती मेवाड़ा, नेहा त्रिवेदी, मीनाक्षी, सीमा सविता, संगीता, माधुरी, पूनम, स्नेह लता, कल्पना सहित कई महिलाएं मौजूद थी।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal