Thursday, 13 November 2025

आमेट

Amet News : जातीय वैमनस्य फैलाने और उच्च अधिकारियों पर झूठे गंभीर आरोप लगाने का आरोपी कैलाश चंद सामोता निलंबित

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : जातीय वैमनस्य फैलाने और उच्च अधिकारियों पर झूठे गंभीर आरोप लगाने का आरोपी कैलाश चंद सामोता निलंबित
Amet News : जातीय वैमनस्य फैलाने और उच्च अधिकारियों पर झूठे गंभीर आरोप लगाने का आरोपी कैलाश चंद सामोता निलंबित

आमेट. जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्राथमिक शिक्षा, जिला राजसमन्द ने कैलाश चंद समोता अध्यापक लेवल 2 विषय गणित/विज्ञान जो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धुकल सिंह जी का खेड़ा, पंचायत समिति आमेट, जिला राजसमन्द में पदस्थापित है, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति देलवाड़ा, जिला राजसमन्द किया गया है। 

इनके खिलाफ राज्य सरकार के विरुद्ध अवांछित टिप्पणी करते हुए विभाग की छवि धूमिल करने,राजनीतिक दलों/प्रत्याशियों का समर्थन करने, विभाग के उच्च अधिकारियों पर झूठे गंभीर आरोप लगाने, पर्यावरण प्रेमी बिश्नोई समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए जातीय संघर्ष फैलाने, पद स्थापन स्थानों पर सहकर्मियों के साथ झगड़ा/ विवाद/ दुर्व्यवहार करने की शिकायतें प्राप्त हुई थी।

मंत्री श्री दिलावर के निर्देश पर उक्त कार्मिक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करते हुए राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के नियम 13 (एक) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए श्री कैलाश चंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कैलाश चंद समोता के खिलाफ सोशल मीडिया पर विभाग की छवि खराब करने, सोशल मीडिया पर राजनीतिक गतिविधियों संबंधित प्रधानमंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के विरोध में पोस्ट डालने, प्रोबेशन काल में भी नोशनल लाभ का नगदी वेतन भुगतान लेने, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध आवाज उठाने एवं समाचार पत्रों में कार्मिकों को हटाने हेतु प्रदर्शन की खबर छपवाने से विद्यालय का वातावरण खराब किए जाने की अनेक शिकायत प्राप्त हुई है।

साथ ही एक अन्य शिकायतकर्ता मनोज विश्नोई द्वारा बिश्नोई समाज के प्रति गलत खबरें और वीडियो फोटो को यूट्यूब चैनल पर डालकर समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने की भी शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर कैलाश चंद्र समोता के खिलाफ सी सी ए -16 के तहत जांच प्रस्तावित की गई है।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News