आमेट
Amet News : आमेट मित्र मंडल ट्रस्ट उदयपुर द्वारा 12 जनवरी को निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला
M. Ajnabee, Kishan paliwalM. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
आमेट मित्र मंडल ट्रस्ट उदयपुर व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल आमेट के संयुक्त तत्वाधान में बालक बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु प्रथम कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का निःशुल्क आयोजन किया जाएगा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष हंसराज बोहरा ने बताया की 12 जनवरी 2024 शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आमेट मित्र मंडल ट्रस्ट उदयपुर व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल आमेट के संयुक्त तत्वाधान में नगर में संचालित समस्त सरकारी एवम गैर सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से 12 वी तक के समस्त बालको को उनके आने वाले जीवनकाल के लिए टेक्नोलॉजी, मेडिसिन, कृषि उत्पादन,विपणन,टेक्नोलॉजी,वाणिज्य के क्षेत्र में व्यवसाय, व्यापार, नौकरी, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर, सामान्य ज्ञान,समय प्रबंधन के सम्बंध में बालक बालिकाओं द्वारा विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान,नियत समय में ही किया जाएगा।
12 जनवरी 24 को प्रातः 10 बजे दीप प्रज्वलन, स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना, महिलाओ द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत कर कार्य्रकम की शुरुआत की जाएगी। स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य दूल्हे सिंह झाला, अविनाश जोशी उप आचार्य द्वारा विज्ञान, टेक्नोलॉजी, मेडिसिन आदि क्षेत्रों में कैरियर की संभावनाएं के बारे में,डॉ. पी. सी. रेगर, इंचार्ज कृषि विज्ञान केंद्र ,राजसमंद द्वारा कृषि उत्पादन, विपणन, टेक्नोलॉजी के माध्यम से कैरियर के बारे में, संभावनाएं, मनोज कुमार व्याख्याता ,द्वारा वाणिज्य के क्षेत्र में व्यवसाय, व्यापार, नौकरी के बारे मे,एम.जी.एम. इंस्टिट्यूट, उदयपुर के निदेशक चेतन प्रकाश शाकद्वीपीय द्वारा इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर के बारे,डॉ मनोज कुमार बहरवाल, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय आमेट द्वारा अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान के माध्यम से कैरियर के बारे में विस्तार से बालको को बताया जाएगा।साथ ही सामान्य ज्ञान,समय प्रबंधन आदि विषयों पर प्रश्न उत्तर करते हुए इनके व्यक्तित्व व मार्गदर्शन विषयो पर बालक बालिकाओं द्वारा विषय से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया जाएगा।इस कार्यक्रम का संयोजन विनोद कच्छारा, हंसराज बोहरा द्वारा किया जाएगा।