आमेट
Amet News : मार्बल फैक्ट्रीयो/गैगसों में केबल चोरी मे करीब 06 माह से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. आमेट व केलवा क्षैत्र मे लगातार हो रही केबिल चोरीयो को, श्रीमति ममता गुप्ता पुलिस अधीक्षक राजसमन्द द्वारा गंभीरता से लिया गया व आवश्यक निर्देशानुसार एंव महेन्द् पारीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व ज्ञानेन्द्रसिंह राठौड वृताधिकारी वृत कुम्भलगढ के निर्देशन में थानाधिकारी ओम सिह चुण्डावत उ.नि थाना आमेट द्वारा थाना एक टीम का गठन किया गया।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा थाना आमेट पर दर्ज प्रकरण संख्या 02/2025 धारा 303(2) बीएनएस 2023 मे पूर्व मे गिरफतारशुदा अभियुक्त लक्ष्मण लाल पुत्र भँमरू जाति भील निवासी भील बस्ती वणाई पुलिस थाना कुँवारिया द्वारा अपने साथी बाबुलाल पिता छगनलाल जाति भील निवासी भील बस्ती वणाई थाना कुवांरिया एवं मदनलाल उर्फ मुनिम पिता रूपलाल जाति भील निवासी भगवान्दा खुर्द थाना कांकरौली जिला राजसमन्द के साथ मिलकर रात्रि के समय आमेट व केलवा क्षेत्र में स्थित करीब 34 से अधिक मार्बल फैक्ट्रीयो व गैंगसों से कॉपर की केबिले चोरी करना स्वीकार किया है। इसी प्रकरण मे पिछले करीबन 6 महिने से फरार चल रहे।
अभियुक्त बाबुलाल पिता छगनलाल जाति भील निवासी भील बस्ती वणाई थाना कुवांरिया जिला राजसमन्द की टीम द्वारा गहनता से तलाश की, टीम के अथक प्रयाशो से अभियुक्त बाबुलाल पिता छगनलाल जाति भील निवासी भील बस्ती वणाई थाना कुवांरिया जिला राजसमन्द को दिनांक 20 सितम्बर 2025 को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त ने अपने साथी लक्ष्मण लाल भील निवासी बणाई एवं मदनलाल उर्फ मुनीम निवासी बणाई के साथ आमेट व केलवा क्षेत्र में स्थित करीब 34 से अधिक मार्बल फैक्ट्रीयो व गैंगसों से कॉपर की केबिले चोरी करना स्वीकार किया। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त चोरी के कई प्रकरणो मे पहले भी जेल जा चुका है। अभियुक्त बाबुलाल से अन्य चोरीयों की वारदात खुलने की भी सम्भवना है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार मुल्जिम बाबुलाल भील ने बताया कि मैं व मेरे साथी लक्ष्मण लाल पुत्र भँमरू जाति भील निवासी भील बस्ती वणाई पुलिस थाना कुँवारिया, मदनलाल उर्फ मुनिम पिता रूपलाल जाति भील निवासी भगवान्दा खुर्द तीनो घर से मोटरसाईकिल लेकर निकलते व मोबाईलो को निकलने से पहली ही बंद कर देते थे।
पुरे दिन मार्बल फैक्ट्रीयो की रेकी कर चोरी करने की जगह निश्चित करते फिर तीनो मोटरसाईकिल से रात्रि में रैकी की हुई फैक्ट्रीयो, गैगसों पर करीब 1 बजे के बाद प्रवेश करते ओर मोटरसाईकिल को घटना से काफी दूर साईड मे खडी कर देते। जिससे किसी की नजर नही पडे। उसके बाद कॉपर की केबिल को काटते ओर उसे फैक्ट्री से बाहर निकाल कर टुकडो टुकडो मे काट कर ले जाते व आस पास सुनसान जगह देखकर केबिल को जला कर कॉपर निकाल लेते घटना करते व रेकी करते समय तीनो अपना मुँह कपडे से बांधे रखते थे।
घटना करते समय अलग ओर रैकी करते समय अलग-अलग तरह के कपडे पहनते थे। जिससे पहचान नहीं हो सके। ये तीनो एक दो दिन छोड कर घटना करते रहते थें।अभियुक्त बाबुलाल भील ने बताया कि ये चोरीयो हम अपने शौक मौज के लिए करते थे।
- M. Ajnabee, Kishan paliwal