आमेट
Amet News : तुलसी विवाह के दौरान नगर में निकली भव्य कलश यात्रा
M. Ajnabee, Kishan paliwalM. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर के हरिजन बस्ती शनिमहाराज वार्ड सं 2 मे भेरूलाल पिता रघुनाथ हरिजन द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमे ठाकुर जी की बारात उदयपुर मुरली मनोहर मन्दिर अम्बामाता से आएगी। विवाह दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सोमवार को तुलसी माता की शोभा यात्रा मे विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
कलश यात्रा चन्द्र भागा नदी तट पर महावीर हनुमान मन्दिर से रवाना होकर शनिमहाराज मंदिर, तकिया रोड, सब्जी मण्डी, लक्ष्मी बाजार, होस्पीटल रोड,बडीपोल, रामदेव मन्दिर, रामचौक होते हुए पुनः हरिजन बस्ती पहुंची। शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवक महिलाएं नाचती गाती एवं महिलाएं माथे पर कलश लेकर चल रही थी। साथ में तुलसी माता को रथ मे बैठा कर चल रहे थे।