उत्तर प्रदेश
संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस का दावा : कई शहरों में धमाके का था प्लान
paliwalwani.comउत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद से पकड़े गए जैश ए मोहम्मद के दोनों संदिग्ध आतंकियों से उप्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह ने रविवार को करीब चार घंटे तक गंभीरता से पूछताछ की. लखनऊ के काकोरी में आज रविवार दोपहर को एटीएस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा. इस पूरी घटना को लेकर यूपी एडीजी प्रशांत कुमार ने दावा है कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादी पाकिस्तान के पेशावर से हैंडल किए जा रहे थे. इनका 15 अगस्त 2021 से पहले बम धमाके करने का प्लान था. कई शहरों में ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे. ’’धमाके की योजना बनाने में सिराज अहमद का बेटा मिन्हाज अहमद, और अमीनुद्दीन का बेटा मसीरुद्दीन मुख्य भूमिका निभा रहे थे. आतंकवादी गिरोह में लखनऊ, कानपुर के इनके अन्य साथी भी शामिल हैं. इन सबके द्वारा उत्तर प्रदेश में मुख्यत : लखनऊ में कभी भी आतंकवादी घटना को अंजाम देने का इरादा था. मुखबिर की सूचना गंभीरता को देखते हुए आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है. लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है. आरोपी बीबीएम और वर्चुअल नंबरों का प्रयोग कर रहे थे। यह एक ऐसा ऐप है जो प्ले स्टोर पर नहीं है। इसे मैसेजिंग के लिए प्रयोग कर रहे थे। मैसेजिंग में हथियारों के मूवमेंट और बड़ी घटना करने की तैयारी करने की जानकारी पूछताछ में मिली है।कौन हैं गिरफ्तार हुए दोनों संदिग्ध आतंकीशाहनवाज ने बीए प्रथम वर्ष और कंप्यूटर कोर्स पूरा कर लिया है, जबकि अकिब ने बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। शाहनवाज के पिता एक बढ़ई और बड़े भाई एक शिक्षक हैं। अकिब के पिता एक किसान हैं। एटीएस उन अन्य छात्रों से भी पूछताछ करेगी, जो दोनों के साथ रह चुके थे। पुलिस महानिदेशक ने बताया था कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि शाहनवाज और आकिब जैश—ए—मोहम्मद के सक्रिय सदस्य हैं.