उत्तर प्रदेश
UP चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए ये 3 बड़े नेता, कांग्रेस-सपा को बड़ा झटका
Paliwalwaniनई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के ऐलान के साथ ही नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला तेज हो गया है. भाजपा (BJP) ने बुधवार को अपने मिशन यूपी को आगे बढ़ाया और तीन बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए. इससे कांग्रेस और सपा (Congress and SP) को बड़ा झटका लगा है.
ये तीन नेता बीजेपी में हुए शामिल
सहारनपुर के बेहट विधान सभा सीट से कांग्रेस के विधायक नरेश सैनी और फिरोजाबाद के सिरसागंज के सपा विधायक हरिओम यादव बीजेपी में शामिल हुए. इसके अलावा पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह भी बीजेपी में शामिल हुए, जो कुछ दिनों पहले बीएसपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे और अब बीजेपी में शामिल हो गए है.
नरेश सैनी के आने से BJP को होगा ये फायदा
बेहट विधान सभा सीट से कांग्रेस के विधायक नरेश सैनी (Naresh Saini) के बीजेपी में शामिल होने से जबरदस्त फायदा हो सकता है, क्योंकि नरेश सैनी उसी समाज से आते हैं जिस समाज से स्वामी प्रसाद मौर्य हैं. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ दिया था और अब साफ कर दिया है कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.
यूपी में सात चरणों में होगा विधान सभा चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार 403 विधान सभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी. यूपी में विधान सभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा.