उत्तर प्रदेश

मोरों की हत्या से हड़कंप : दो गिरफ्तार, एक फरार

paliwalwani
मोरों की हत्या से हड़कंप : दो गिरफ्तार, एक फरार
मोरों की हत्या से हड़कंप : दो गिरफ्तार, एक फरार

इटावा. तीन राष्ट्रीय पक्षी मोरों की हत्या से इटावा में सनसनी फैल गई. मोरों की हत्या करके तस्करी के लिए ले जा रहे शिकारियों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीट दिया. मोरों का शिकार करने के बाद ले जाते समय इसका खुलासा हुआ. जिसके बाद लोगों ने उनका पीछा कर पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना इलाके के पचावली रोड पर मोरों का शिकार करने के बाद उसको बोरे में भरकर ले जाते समय बोरा गिर गया. जिसके बाद मोरों की हत्या का खुलासा हुआ. वहां मौजूद लोगों ने भाग रहे शिकारियों का पीछा करना शुरू किया. करीब चार किलोमीटर दूर उदयपुरा के पास तस्कर पकड़ाए. जिनको पकड़कर पहले पिटाई की गई. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तस्करों और मोरों के शवों को कब्जे में लिया, एक तस्कर भागने में कामयाब रहा. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

पुलिस ने दोनों शिकारियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई और उनसे पूछताछ करने में जुटी है. पकड़े गए आरोपियों के नाम भिवाड़ी राजस्थाना का निवासी धर्म और फतेहपुर जिले का निवासी सलीम बताया जा रहा है, जबकी तीसरा फरार आरोपी का नाम राहुल बताया गया है.

डीएफओ अतुलकांत शुक्ला ने बताया कि, तीनों राष्ट्रीय पक्षी मोरों का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सा अधिकारियों के जरिए कराया जा रहा है, पोस्टमॉर्टम के जरिए यह जानने की कोशिश की जा रही है कि, शिकारी इनको मारने के लिए कौन सा तरीके का इस्तेमाल किया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News