उत्तर प्रदेश

शर्मनाक : भरी क्लास में उतरवा दिए गए दो छात्राओं के कपड़े, BSA के एक्शन के बाद टीचर्स पर गिरी गाज

Pushplata
शर्मनाक : भरी क्लास में उतरवा दिए गए दो छात्राओं के कपड़े, BSA के एक्शन के बाद टीचर्स पर गिरी गाज
शर्मनाक : भरी क्लास में उतरवा दिए गए दो छात्राओं के कपड़े, BSA के एक्शन के बाद टीचर्स पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश के से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक स्कूल में दो शिक्षिकाओं ने दो बच्चियों के कपड़े भरी क्लास में उतरवा दिए। इसके बाद यह दोनों बच्चियां करीब एक घंटे तक क्लास में बिना कपड़ों के खड़ी रही। यह बात जब अभिभावकों तक पहुंची तो हंगामा मच गया। हालांकि, अब इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों शिक्षिकाओं को संस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले की धौलाना तहसील के एक गांव के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में हुई है। पीड़ितों में से एक के पिता ने कहा कि शिक्षकों ने उनकी नौ साल की बेटी और उसकी भतीजी को अपनी वर्दी (स्कूल यूनिफॉर्म) उतारने और अन्य लड़कियों को देने के लिए कहा, ताकि वे उनकी तस्वीरें वर्दी में खींच सकें।

शिक्षिकाएं चाहती थी कि वह अपनी वर्दी उतारकर दें ताकि दूसरी लड़कियों की फोटो खींची जा सकें और डीबीटी पोर्टल में उन तस्वीरों को अपलोड किया जा सके। जिससे पता चल सके कि विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं के पास वर्दी है। छात्रों के परिजनों के मुताबिक, जब उन्होंने आदेशों का पालन करने से इनकार कर दिया तो टीचर्स ने उन्हें पीटा।

इसके बाद, छात्राओं को उतारने के लिए मजबूर किया और फिर अदला-बदली कर उन्हें दूसरी लड़कियों को दे दिया। इस सबके बाद शिक्षिकाओं ने परिवार को इस घटना के बारे में बताने पर उन्हें स्कूल से निकालने की धमकी भी दी। पीड़ितों में से एक के पिता ने कहा कि, उन्होंने दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

हालांकि, अब इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि घटना के संज्ञान में आते ही दोनों शिक्षकों को कर दिया गया है।गुप्ता ने कहा कि बालिकाओं के पिता ने उन्हें लिखित शिकायत दी। शिकायत मिलते ही घटना का संज्ञान लिया और ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई थी।

इस मामले में जब खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से रिपोर्ट गई तो तत्काल प्रभाव से दोनों शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News