उत्तर प्रदेश

सड़क हादसा, 8 बारातियों की मौत : मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Paliwalwani
सड़क हादसा, 8 बारातियों की मौत : मुख्यमंत्री ने जताया शोक
सड़क हादसा, 8 बारातियों की मौत : मुख्यमंत्री ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश : सिद्धार्थनगर जिले में 21 मई आधीरात बाद सड़क हादसे में 8 बारातियों की मौत हो गई। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। प्रधानमंत्री ने इन परिवारों की मदद के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

आठ लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक यह हादसा थाना कोतवाली जोगिया क्षेत्र में एनएच 233 (जोगिया नौगढ़ मार्ग) पर रात लगभग डेढ़ बजे हुआ। महुआ से बारात में शामिल होकर लौट रहे बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। बोलेरो में 11 लोग थे। इनमें से आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सात ग्राम महला और एक ग्राम खम्हरिया का है।

मृतकों में ये शामिल

मृतकों में महला निवासी 10 वर्षीय सचिन पाल, 35 वर्षीय मुकेश पाल, 26 वर्षीय लाला पासवान, 18 वर्षीय शिवसागर यादव, 19 वर्षीय रवि पासवान, 25 वर्षीय पिंटू गुप्ता एवं ग्राम खम्हरिया निवासी गौरव मौर्य शामिल हैं। तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज संयुक्त जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए घायलों का समुचित उपचार कराए जाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देनी की घोषणा की है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News