उत्तर प्रदेश
गर्लफ्रेंड की किसी और से हुई शादी तो कर दी हत्या : पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार
Paliwalwaniआजमगढ़ : यूपी के आजमगढ़ में एक एक्स गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में एक शख्स को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है. महिला का शव कुएं से मिला था. पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रिंस यादव को रविवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लग गई थी, उसको महिला का सिर बरामद करने के लिए एक जगह पर ले जाया गया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के मुताबिक प्रिंस यादव को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. उसने मौके पर एक देसी पिस्तौल छिपाई थी और पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश में इसका इस्तेमाल पुलिस के खिलाफ किया था, लेकिन पुलिस ने उनको मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. यह घटना 15 नवंबर 2022 को सामने आई थी. कुछ स्थानीय लोगों को गांव के बाहर एक कुएं के अंदर महिला का शव मिला था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने छह दिन पहले अहरौला थाना क्षेत्र के गौरी का पूरा गांव में एक कुएं से शव के कई टुकड़े बरामद किए थे. सड़क किनारे मौजूद कुएं में सिर कटे और कई टुकड़ों में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रविवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि कुएं में मिला शव आराधना नाम की महिला का था. उन्होंने बताया कि उसकी हत्या के मामले में आरोपी प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस साजिश में उसके माता-पिता, बहन, मामा, मामी, ममेरा भाई और उसकी पत्नी भी शामिल थे. पूरी घटना के दौरान प्रिंस के मामा का बेटा सर्वेश ने उसके साथ ही रहा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रिंस यादव को 19 नवंबर 2022 की रात को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब रविवार को आला कत्ल बरामदगी के लिए उसे लेकर पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर गोली चलाई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में प्रिंस घायल हो गया.
प्रिंस गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया बांका, लकड़ी का बोटा, तमंचा, कारतूस व अन्य सामान बरामद कर लिया है. घटना में शामिल प्रिंस यादव के मामा के बेटे सर्वेश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. उसके साथ साथ मामले के अन्य आरोपियों प्रमिला यादव, सुमन, राजाराम, कलावती, मंजू और शीला यादव की तलाश की जा रही है. बता दें कि पिछले 16 नवम्बर को गौरी का पूरा गांव के सड़क किनारे युवती का शव कई टुकड़ो में मिला था. इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया था. पुलिस के हाथ पहला सुराग तब लगा जब युवती की शिनाख्त क्षेत्र के इसहाकपुर गांव निवासी केदार प्रजापति ने अपनी पुत्री आराधना के रूप में हुई. धीरे-धीरे मामले की परतें खुलीं तो उसमें प्रिंस यादव की भूमिका जाहिर होने लगी.
● पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...