उत्तर प्रदेश

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने का विरोध

paliwalwani
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने का विरोध
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने का विरोध

प्रयागराज. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को महाकुंभ पहुंचे. महाकुंभ में वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का बड़ा संदेश लेकर आए हैं.

संगम नगरी प्रयागराज में सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ का आयोजन चल रहा है, जिसमें देश-विदेश से लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. महाकुंभ में स्नान करने के लिए साधु संत महात्माओं के साथ अब कथावाचक महाकुंभ पहुंच रहे हैं. मशहूर कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को संगम नगरी प्रयागराज का महाकुंभ स्नान करने  के लिए पहुंचे. महाकुंभ में पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री ने ABP News से की Exclusive बातचीत की.

एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, महाकुंभ में वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का बड़ा संदेश लेकर आए हैं, उनके मुताबिक वह हिंदुओं को जगा कर हिंदुस्तान को बचाने की मुहिम की शुरुआत करेंगे.

धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक 'हिंदू जगेगा, तभी हिंदुस्तान बचेगा. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू समाज में तमाम विकृतिया आ गई है.  हिंदुओं में किस तरह की कमियां आ गई हैं, उस पर चर्चा करने के लिए महाकुंभ में सम्मेलन करेंगे. 

ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर जताई नाराजगी

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि, यह सम्मेलन 30 जनवरी 2025 को परमार्थ निकेतन के शिविर में होगा. सम्मेलन में चर्चा कर हिंदू समाज की कमियों को दूर करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पहुंचकर दिव्य अनुभूति हो रही है. धीरेंद्र शास्त्री ने फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महाकुंभ में महामंडलेश्वर की पदवी दिए जाने पर चिंता और नाराजगी जताई.बागेश्वर बाबा ने कहा कि किसी के प्रभाव में आकर उसे संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है. 

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, पदवी उसी को दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या साध्वी का भाव हो. व्यंग्य करते हुए बोले कि, हम खुद आज तक महामंडलेश्वर नहीं बन पाए हैं. महाकुंभ में रील वाले लोगों के चर्चा में आने पर कहा कि मिला है, सब अपना काम करते रहते हैं.

सनातन बोर्ड के गठन को लेकर 27 जनवरी 2025 को होने वाली धर्म संसद पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, भारत अब जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनेगा. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वह 5 दिनों तक महाकुंभ में रहेंगे. 27 से 29 तक तीन दिनों तक कथा सुनाएंगे. 29 को मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान करेंगे. 30 को सम्मेलन भी करेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News