उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालात में सुधार

paliwalwani.com
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालात में सुधार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालात में सुधार

उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत के बारे में जानकारी लेने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ पहुंचे. पीजीआई की तरफ से जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व सीएम की हालत में सुधार है. वे पहले से थोड़ा ठीक हैं और रेस्पॉन्स भी कर रहे हैं. अस्पताल ने बताया है कि कल्याण सिंह बात करने की भी कोशिश कर रहे हैं. पूर्व सीएम का हाल जानने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी (पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह) चिंता थी. मैं यहां सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं के साथ उनसे मिलने आया था. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बृहस्पतिवार को एसजीपीजीआई पहुंचे और उनका हालचाल जाना. भाजपा अध्यक्ष ने निदेशक प्रो आरके धीमान से इलाज के बारे में जानकारी ली. प्रो. धीमान ने बताया कि न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी के वरिष्ठ प्रोफेसरों की टीम निगरानी कर रही है. पहले से संक्रमण कम हुआ है. पहले की अपेक्षा अब उनकी भूलने की समस्या कम हुई है और बातचीत में रिस्पॉन्स दे रहे हैं. ब्लड प्रेशर सहित उनकी अन्य दिक्कतों में हल्का सुधार है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पिछले दिनों तबीयत खराब होने के बाद पहले राम मनोहल लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बाद में पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया. वे क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती कराए गए थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News