उत्तर प्रदेश

सरकारी टीचर बनते ही बदले तेवर : पत्नी ने कहा तुम मेरे लायक नहीं

paliwalwani
सरकारी टीचर बनते ही बदले तेवर : पत्नी ने कहा तुम मेरे लायक नहीं
सरकारी टीचर बनते ही बदले तेवर : पत्नी ने कहा तुम मेरे लायक नहीं

कानपुर. कहते हैं कि शादी एक ऐसा रिश्ता है जो दो लोगों के बीच के सामंजस्य पर आधारित होता है. दो लोगों के बीच की ट्यूनिंग इस रिश्ते को मजबूती देती है. अगर पति साथ देने वाला हो तो पत्नी सफलता की ऊंचाइयों पर जा सकती है. लेकिन अगर पार्टनर आपका फायदा उठाए तो हाथ रह जाती है टूटे रिश्ते की डोर. कानपुर में रहने वाले एक पति ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. जब उसकी बीवी ने आगे पढ़ने की इच्छा जताई तो पति ने अपनी नौकरी छोड़ घर संभाल लिया. लेकिन उसने सपने में भी वो नहीं सोचा था जो आगे हुआ.

मामला कानपुर के बर्रा विश्व बैंक बी ब्लॉक से सामने आया है. यहां रहने वाले शिवांशु अवस्थी ने अपनी पत्नी पर धोखेबाजी का आरोप लगाया. शिवांशु ने बताया कि उसने अपनी बीवी को पढ़ाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. वो घर पर बच्चे संभालता था. खाना बनाता था. इस दौरान उसकी बीवी पढ़ाई करती थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद जब उसकी बीवी की सरकारी नौकरी लग गई तो उसने पति से किनारा करना शुरू कर दिया. पहले वो बच्चों के साथ मायके चली गई. उसके बाद सीधे तलाक के लिए अप्लाई कर दिया. अब दोनों का तलाक हो चुका है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News