उत्तर प्रदेश
टमाटर पर 25 हजार का इनाम घोषित : अपराधियों पर नकेल कसने का सिलसिला जारी
Paliwalwaniउत्तर प्रदेश : योगी सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसने का सिलसिला जारी है. जहां गोरखपुर सूबे में पुलिस नेकुख्यात गैंगेस्टर मनोज साहनी उर्फ टमाटर पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है.
इंडियन बार्डर पर लूट की वारदात को अंजाम : चिलुआताल थाना इलाके के रहने वाले मनोज साहनी पर हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदात के आरोप में कई थानों में केस दर्ज है. हालांकि, इससे पहले लूट के मामले में कैंट पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन, गैंगस्टर की कार्रवाई हो पाती, उससे पहले ही वो जमानत पर बाहर आ गया. गौरतलब है कि ये गैंग नेपाल के कारोबारियों की रेकी कर उनके साथ इंडियन बार्डर पर लूट की वारदात को अंजाम देता था.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 5 महींने पहले गैंगेस्टर मनीष साहनी उर्फ टमाटर के खिलाफ लूट के मामले पर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.हालांकि, अब गोरखपुर जिले की थाना रामगढ़ताल पुलिस ने गैंगस्टर के तहत केस दर्ज किया है, उसके बाद से गी वो फरार चल रहा है. इसके बाद जिले के कप्तान डॉ गौरव ग्रोवर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
जानिए क्या है मामला?
दरअसल, पुलिस के मुताबिक, चिलुआताल थाना क्षेत्र इलाके के रहने वाले गैंगेस्टर मनोज साहनी हत्या, लूट और डकैती की वारदात करता है. साथ ही टमाटर और उसके साथी इस गैंग को चलाते हैं.वहीं, ये गैंग नेपाल में कारोबारियों की रेकी कर बार्डर पर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देता था.
इसी बीच बीते 4 अप्रैल को टमाटर और उसके साथियों ने रुस्तमपुर के रहने वाले शैलेंद्र मिश्र के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसे बदमाशों ने घर के पास दो बाइक पर सवार होकर पैसे से भरा बैग लूटा था. इस मामले को लेकर पुलिस कई दिनों से टमाटर के पीछे धोकर लगी थी, लेकिन वो पुलिस के हत्थे नहीं आ पा रहा था, जिसको लेकर अब पुलिस ने मनोद साहनी पर गैंगस्टर के तहत केस दर्ज कर लिया है.