उदयपुर
दुखद खबर : पालीवाल समाज के सेवाभावी श्री तुलसीराम पालीवाल का असामयिक निधन
Mrs. Tara Devi Paliwalउदयपुर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के समर्पित सेवाभावी श्री तुलसीराम पिता ब्रह्मलीन लालुराम जी पालीवाल (ग्राम. बड़ा भाणुजा) निज निवासी नागरवाड़ी, चांदपोल बाहर, उदयपुर, राजस्थान का दिनांक 30 अप्रैल 2021 को असामयिक निधन हो गया. अंतिम दाह संस्कार आज अशोक नगर उदयपुर मोक्षधाम पर होगा. हम परम् पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को मोक्ष एवं उनके शोकाकुल परिवार जनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. स्वर्गस्थ आत्मा को पुनश्च शत्-शत् नमन। उक्त जानकारी श्री महेश जोशी एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री उदयपुर ने पालीवाल वाणी को दी.
● मोबाईल संवाद : 9602609260
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️