धर्मशास्त्र

5 मंदिर जहां पर पुरुषों का जाना होता है वर्जित...!

paliwalwani
5 मंदिर जहां पर पुरुषों का जाना होता है वर्जित...!
5 मंदिर जहां पर पुरुषों का जाना होता है वर्जित...!

 कुमारी अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी

दक्षिण भारत में कई ऐसे मंदिर है, जो अपनी स्थापत्य कला और शैली के लिए विश्व प्रसिद्ध है. अम्मन का मंदिर ऐसा है जहां पर केवल ब्रह्राचारी पुरुष को ही मंदिर के द्वार तक जाने की अनुमति होती है.

कामाख्या मंदिर,असम

असम में स्थित कामाख्या मंदिर एक शक्तिपीठ है. इस मंदिर की गिनती देश के प्रमुख मंदिरों में होती है. देश का यह शक्तिपीठ एक मात्र ऐसा मंदिर है, जहां पर पुरुषों को साल के कुछ निश्चित समय में मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.

भगवान ब्रह्रााजी का मंदिर, राजस्थान

राजस्थान में मौजूद ब्रह्रााजी का एक मात्र मंदिर है. इस प्रसिद्ध मंदिर में विवाहित पुरुषों को ब्रह्रााजी की पूजा करने के लिए गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं हैं. इस मंदिर की खास बात यह कि एक पुरुष देवता का मंदिर होने के बावजूद पुरुष यहां नहीं जा सकते हैं.

अट्टुकल भगवती मंदिर, केरल

केरल में अट्टुकल भगवती मंदिर में वर्ष के दौरान एक त्योहार का आयोजन किया जाता है, जिसमें केवल महिलाएं ही प्रवेश कर सकती हैं. मंदिर की सभी धार्मिक गतिविधियां कुछ दिनों के लिए केवल महिलाओं के हाथों से ही होती है.

चक्कूलाथूकावु मंदिर, केरल

केरल में एक माता भगवती का मंदिर है, जहां पर पुरुषों को साल के विशेष समय के दौरान मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं है..!!

  ● Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं.  पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें.

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

!! जय श्री कृष्ण !!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News