Saturday, 28 June 2025

राज्य

अंधविश्वास: ‘तुम्हारा बेटा सफेद जिन्न का बच्चा है…’, तांत्रिक के कहने पर मां ने दो साल के मासूम को नहर में फेंका

Pushplata
अंधविश्वास: ‘तुम्हारा बेटा सफेद जिन्न का बच्चा है…’, तांत्रिक के कहने पर मां ने दो साल के मासूम को नहर में फेंका
अंधविश्वास: ‘तुम्हारा बेटा सफेद जिन्न का बच्चा है…’, तांत्रिक के कहने पर मां ने दो साल के मासूम को नहर में फेंका

फरीदाबाद की सैनिक कालोनी में रहने वाली महिला मेघा लुकरा ने अपने दो साल के बेटे को नहर में फेंक दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि महिला ने यह कदम एक महिला तांत्रिक के कहने पर उठाया है। उसने कहा था कि तुम्हारा बेटा सफेद जिन्न का बच्चा है और परिवार के लिए खतरा है। तांत्रिक और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सैनिक कालोनी में रहने वाली महिला मेघा ने रविवार शाम बीपीटीपी थाना एरिया में अचानक अपने बच्चे को नहर में फेंक दिया। यह देख वहां मौजूद लोग अवाक रह गए। पुलिस को सूचना देने के साथ ही लोगों ने महिला को घेर लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस, दमकल विभाग व एनडीआरएफ की टीमें बच्चे को तलाश रही हैं, लेकिन सोमवार शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला है।

पति की तहरीर में पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महिला के पति की तहरीर पर बीपीटीपी थाने में आरोपी महिला और तांत्रिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को महिला के पति कपिल लुकरा ने बताया कि 16 साल पहले मेघा से शादी हुई थी। बड़ी बेटी 14 साल की जबकि छोटा बेटा 2 साल तन्मय उर्फ रौनिक है। कपिल ने बताया कि महिला तांत्रिक मिता भाटिया के झांसे में आकर मेघा ने मेरे बेटे की जान ले ली।

तांत्रिक मिता भाटिया के झांसे में मेघा इस प्रकार आ गई कि शादी के 14 साल बाद हुए अपने मासूम बच्चे को नहर में फेंक दिया। मेघा की स्थिति देखकर ऐसा लगता है मानो वो पूरी तरह से निर्मोही हो चुकी थी। वहीं दो साल के मासूम तन्मय के घर से जाने के बाद उसकी बहन गुमसुम है। जबकि मेघा भी पूरी तरह से शांत हो गई है।

उसके आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों की मानें तो कपिल किसी निजी कंपनी में नौकरी करता है। लोगों ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे मेघा अपने घर मासूम को लेकर निकली थी। काफी देर बाद जब मेघा बच्चे के साथ घर नहीं लौटी तो लोगों ने खोजना शुरू किया तो पता चला कि मेघा ने बच्चों को नहर में फेंक दिया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News