राज्य
Blinkit से अब 10 मिनट में पहुंचेगी एंबुलेंस, इस शहर में शुरु हुई बेसिक लाइफ सपोर्ट सर्विस
PushplataBlinkit Ambulance Service: ब्लिंकिट ने देश में अपनी नई 10-मिनट बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस सर्विस लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस सर्विस को फिलहाल गुरुग्राम में 5 एंबुलेंस के साथ उपलब्ध कराया गया है। इन एंबुलेंस में सभी जरूरी लाइफ सपोर्ट सुविधाएं मिलेंगी। इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर्स और ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डीफाइब्रिलेटर (AED) जैसी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। हर basic life support (BLS) एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ड्राइवर उपलब्ध रहेगा ताकि जल्द से जल्द मेडिकल केयर उपलब्ध कराई जा सके।
Blinkit की एंबुलेंस सर्विस
ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढ़ींढसा ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर BLS एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की घोषणा की। अधिकारियों के मुताबिक, क्विक कॉम4र्स कंपनी का इरादा भारतीय शहरों में भरोसेमंद और जल्द से जल्द एंबुलेंस सर्विस उपलब्ध कराने का है। हालांकि, अभी यह सर्विस सिर्फ गुरुग्राम में ही उपलब्ध है। ब्लिंकिट का मकसद जल्द से जल्द इस सर्विस को दूसरे शहरों में उपलब्ध कराने का भी है। यूजर्स को जल्द ही Blinkit app पर Basic Life Support (BLS) एंबुलेंस बुक करने का ऑप्शन मिलेगा।
ब्लिंकिट के सीईओ का कहना है कि अगले दो साल में सभी बड़े शहरों में इस सर्विस को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। हर एक एम्बुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर, एक एईडी, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आवश्यक आपातकालीन दवाओं और इंजेक्शन की सुविधा दी गई है।
हालांकि, कंपनी ने इस बात पर जोर दिया है कि वह अपनी एम्बुलेंस सेवा के जरिए वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने का इरादा नहीं है। इसे ग्राहकों के लिए किफायती लागत पर संचालित किया जाएगा। ब्लिंकिट का लक्ष्य लॉन्ग टर्म में इस गंभीर समस्या को हल करना है।
सीईओ की पोस्ट में इस सर्विस के ऐलान के साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की। जहां कीमत 2,000 रुपये बताई गई थी, साथ ही यह संदेश भी दिया गया था कि यह सर्विस अभी न्यू बॉर्न या वेंटिलेटर सपोर्ट से लैस नहीं है।