राज्य

Jharkhand : सुहागरात में पढ़े लिखे पति ने रखी ऐसी शर्त जवाब न दे पाई पत्नी से दुसरे ही दिन माँगा तलाक

Paliwalwani
Jharkhand : सुहागरात में पढ़े लिखे पति ने रखी ऐसी शर्त जवाब न दे पाई पत्नी से दुसरे ही दिन माँगा तलाक
Jharkhand : सुहागरात में पढ़े लिखे पति ने रखी ऐसी शर्त जवाब न दे पाई पत्नी से दुसरे ही दिन माँगा तलाक

आमतौर पर देश में अजीबो गरीब किस्से होते रहेते है ऐसा ही एक अजब गजब किसा झारखण्ड से सामने आया है जहा एक नवदंपत्ति की शादी एक ही दिन में टूट ने की कगार पर है. एक युवक और युवती के बिच कुछ ऐसा हवा के स्शादी की पहेली रात ही दोनों में तलाक की नौबत आगई.

मिल रही जानकारी के अनुसार ये मामला झारखण्ड से है एक युवती की शादी अभी अभी हुई थी. जिस लड़के संग शादी हुई थी वह एम् बी ऐ ख़तम कर एक बेंक में नौकरी का रहा था. महिला ने बताया की शादी की पहली रात को ही लड़के ने उससे 2 साल में IAS पास करने की शर्त रखी और अगर वो ऐसा नहीं कर पायी तो उनके बीच पति पत्नी का रिश्ता नहीं रहेगा. पहले तो ये सुनके लड़की को मजाक लगा लेकिन बाद में उसे पता चला की उसका पति इस बारे में बहुत गंभीर है. दुसरे दिन उसका पति इंटरव्यू देने जा रहा हु कह कर बाहर निकला और वापस नहीं लौटा.

पीडिता ने बताया के उसके पति से फिर उसकी बात कभी नहीं हुई ना वो फोन के जवाब दे रहा है पहले तो घरवालो की इज्जत की खातिर वो चुप रही लेकिन बाद में तो ससुराल वाले भी ताने मारने लगे. हद तो तब हुई जब उसके पति ने तलाक की याचिका दायर की उसी वक़्त उसके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News