राज्य

Free Bus Service : आज महिलाओं की यात्रा होगी फ्री !, नवरात्र पर्व पर 15 सिटी बसें सड़कों पर दौड़ने को तैयार

Pushplata
Free Bus Service : आज महिलाओं की यात्रा होगी फ्री !, नवरात्र पर्व पर 15 सिटी बसें सड़कों पर दौड़ने को तैयार
Free Bus Service : आज महिलाओं की यात्रा होगी फ्री !, नवरात्र पर्व पर 15 सिटी बसें सड़कों पर दौड़ने को तैयार

रायपुर में आज नवरात्र पर्व पर लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है जहां पर छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में कोरोना के ढाई साल बाद सड़कों पर सिटी बसें चलने वाली है जिसमें आज 15 सिटी बसों को दौड़ाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि, आज एक दिन महिलाओं के लिए भी सिटी बसों में मुफ्त सफर कराया जाएगा।

6 रूटों पर चलेगा 30 बसों का संचालन

आपको बताते चलें कि, आज 26 सितंबर से शुरू हो रही सिटी बसों के शुरू होने से लोगों को सहुलियत मिलेंगी तो वहीं पर 6 रूटों पर 30 बसों का संचालन किया जाएगा। जहां पर आज रायपुर से दुर्ग तक लोग यात्रा करेंगे। सोमवार को नवरात्रि का पहला दिन है और बस सेवा को फिर से शुरू किया जा रहा है। सिटी बसों में सफर करने वाली महिलाओं से पहले दिन कोई किराया नहीं लिया जाएगा।रायपुर की सिटी बसों को रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए ऑपरेट किया जाएगा। क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर तक भी सिटी बसें चलेंगी। इसके लिए रूट तय किया जाएगा। महापौर ने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम तक भी बसें चलाई जाएंगी।

लॉकडाउन के बाद से उठ रही थी मांगें

आपको बताते चलें कि, बीते सालों में कोरोना के होने से सिटी बसों को संचालन बंद कर दिया गया था। लॉकडाउन खत्म होने के बाद बसों को शुरू करने की मांग उठती रही, लेकिन संचालन टेंडर प्रक्रिया में उलझा रहा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सोमवार को दोपहर 12 बजे रायपुर कलेक्टर और अरब सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बताते चलें कि, इस दौरान 37 बसों का संचालन जल्द ही शुरू करने की तैयारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News