रतलाम/जावरा
हुसैन टेकरी शरीफ"वक्फ" जावरा पर 55 पौधों से पौधारोपण
Jagdish Rathoreजावरा. हरियाली मौसम में "हुसैन टेकरी शरीफ,वक्फ" की एक और अच्छी पहल हुई. हुसैन टेकरी शरीफ वक्फ के कार्यपालन अधिकारी वसी ज़मा बैग एंव नायब मुतावल्ली मुबीन तेमुरी के सुझाव पर हुसैन टेकरी शरीफ के मुतावल्ली जनाब नवाब "सरवर अली खान " की अनुशंसा पर "हुसैन टेकरी शरीफ" के मौला अली ग्राउंड जिसे पड़ाव स्थल कहा जाता है, जहां 60,000 स्क्वायर फीट में पेवर ब्लॉक लगाकर ज़ायरीनो की बैठने की व्यवस्था की जा रही है. जिसमें चारों तरफ की बाउंड्री पर 55 पौधे लगाए गए हैं. जिसे हुसैन टेकरी शरीफ के "समस्त स्टाफ" एवं रतलाम कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, एसडीएम हिमांशु प्रजापति, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, एसडीओपी रविंद्र बिलवाल, टीआई जनक सिंह रावत, चौकी प्रभारी राकेश मेहरा एवं राठौर, व्यापारी यूनियन अध्यक्ष,हुसैनी मिशन अध्यक्ष द्वारा पौधारोपण किया गया.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️